महिलाओं के लिए खुशखबरी, सोने-चांदी के दामों में आई गिरावट

दोआबान्यूज़लाईन (नई दिल्ली/बिज़नेस)

नई दिल्ली: सोने-चांदी के लगातार बढ़ते दामों के बीच उपभोक्ताओं के लिए एक बड़ी राहत भरी खबर निकल कर सामने आई है। आज 18 मार्च हफ्ते के पहले दिन सोने-चांदी के दामों में गिरावट दर्ज की गई है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक अब 10 ग्राम सोने की कीमत 289 रुपए कम होकर 65,270 रुपए हो गई है।

वहीं अगर चांदी की बात करें तो ये 438 रुपए सस्ती होकर 73,772 रुपए प्रति किलो ग्राम पर आ गई है। जबकि इससे पहले 11 मार्च को सोने ने 65,646 रुपए प्रति 10 ग्राम का ऑल टाइम हाई बनाया था। जबकि तब चांदी 74,210 रुपए पर थी। बता दें कि चांदी ने बीते साल 4 दिसंबर को 77,073 का ऑल टाइम हाई बनाया था।

बता दें कि बीते साल 2023 की शुरुआत में सोना 54,867 रुपए प्रति ग्राम पर था जो 31 दिसंबर को 63,246 रुपए प्रति ग्राम पर पहुंच गया था। यानी साल 2023 में इसकी कीमत में 8,379 रुपए (16%) की तेजी आई। वहीं चांदी भी 68,092 रुपए से बढ़कर 73,395 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

वहीं अगर मार्केट एक्सपर्ट्स की मानें तो आने वाले दिनों में भी सोने के दामों में बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है। एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि इस साल के आखिर तक सोना 70 हजार तक जा सकता है। वहीं अगर चांदी की बात करें तो चांदी भी पीछे न रहकर 75 हजार प्रति किलोग्राम तक पहुंच सकती है।

Related posts

दिल्ली विधानसभा चुनाव का बजा बिगुल, कब होगी वोटिंग, जानें…

दिल्ली, यूपी से लेकर बिहार-बंगाल तक दहली धरती, नेपाल में 7.1 तीव्रता से आया Earthquake

एयर कमोडोर साहू ने संभाला तुगलकाबाद बेस रिपेयर डिपो के एयर कमांडिंग ऑफिसर का पदभार