पंजाब की महिलाओं के लिए खुशखबरी, जल्द खाते में आएंगे 1000 रुपए

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर : जालंधर में वेस्ट उपचुनाव को लेकर पंजाब सीएम भगवंत मान और उनकी पत्नी गुरप्रीत कौर शहर में ही रह रहे है। इसी बीच गुरप्रीत कौर ने महिलाओ को 1000 -1000 देने की योजना पर मोहर लगा दी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने पंजाब कि महिलाओं को 1000 रूपए प्रति माह देने की तैयारी कर ली है, जो कि इस साल 2024 के अंत तक महिलाओं के खातों में जमा कर दिए जाएंगे। आप पंजाब सरकार पहले ही लोगों को मुफ्त बिजली देने की गारंटी को पूरा कर चुकी है।

गौरतलब है कि डॉ गुरप्रीत कौर ने जालंधर के लोगों की समस्याएं सुनी और उनका मौके पर ही निपटारा कर दिया। आगे उन्होंने कहा कि जालंधर के उपचुनाव के दौरान लोगों ने परिवार को जो प्यार दिया, उसे व नहीं भूल सकते, इसीलिए विशेष रूप से जालंधर के लोगों के लिए हमारे दरवाजे हमेशा खुले रहेंगे और उन्हें उनकी सेवा करने में ख़ुशी मिलेगी।

Related posts

अमृतसर की जगह इस बार दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड हुआ अमेरिका से डिपोर्ट भारतीयों का जहाज, 4 पंजाबी भी शामिल

पंजाब में 130 मेडिकल अफसरों की होगी नियुक्ति, जनता को मिलेगी सुविधा

जालंधर को मिली पहली महिला पुलिस कमिश्नर, IPS अधिकारी धनप्रीत कौर ने संभाला चार्ज