पंजाब वासियों के लिए खुशखबरी, सरकार ने बंद किया अब ये TOLL PLAZA

दोआबा न्यूज़लाइन

जालंधर: पंजाब वासियों के लिए सरकार की तरफ से एक राहत भरी खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार अब राज्य सरकार ने जगराओं- नकोदर रोड के टोल प्लाजा को बंद करने का फैसला लिया है। यह फैसला टोल की निर्धारित समय सीमा 15 मई 2027 तक से करीब डेढ़ साल पहले लागू होगा। बताया जा रहा है कि जगराओं- नकोदर रोड टोल प्लाजा अब पंजाब का 19वां ऐसा टोल प्लाजा होगा जिसे बंद कर दिए जा रहा है।

इस टोल को बंद करने के लिए सरकार की ओर से औपचारिक नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है। अब इस मार्ग पर वाहन चालकों से कोई टोल नहीं लिया जाएगा। राज्य सरकार के अनुसार पहले ये टोल प्लाजा सार्वजनिक-निजी भागीदारी मॉडल पर चलता था। अब इन सड़कों की देखरेख और रखरखाव पंजाब सरकार करेगी।

बता दें कि पिछले साढ़े 3 सालों में अब तक आम आदमी पार्टी की सरकार 18 टोल प्लाजा बंद कर चुकी है। पंजाब सरकार के इस कदम से लोगों को यात्रा में सुविधा मिलेगी और परिवहन लागत काम होगी।

Related posts

जालंधर पुलिस ने पकड़े जग्गू भगवानपुरिया गिरोह के 3 करीबी, 8 अवैध पिस्तौल बरामद

APJ कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स ने रचा इतिहास, 25वीं बार जीती जोनल यूथ फेस्टिवल की ट्रॉफी

पंजाब में IFS और PFS 17 अधिकारी Transfer, पढ़ें List…