पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाले के फैंस के लिए Good News, रिलीज हुआ नया गाना ‘लॉक’

दोआबा न्यूज़लाईन

मनोरंजन: दिवगंत सिंगर सिद्धू मूसेवाले के फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार सिद्धू का नया गाना ‘लॉक‘ आज रिलीज हो गया। बताया जा रहा है कि इस गाने ने सिर्फ 15 मिनट के अंदर 2 लाख से ज्यादा व्यूज हासिल किए हैं। इस साल का अभी तक यह सिंगर का पहला गाना है। जबकि सिंगर की मौत के बाद यह उनका 9वां गाना रिलीज हुआ है। हालांकि सिद्धू के लॉक गाने का पोस्टर और टीजर हाल ही में रिलीज हो गया था और जिसको एक हफ्ते से भी कम समय में 1.5 मिलियन व्यूज मिल चुके थे।

सिंगर मूसेवाले के ‘लॉक’ गाने को मशहूर म्यूजिक प्रोडक्शन कंपनी ‘द किड’ ने प्रोड्यूस किया है। बता दें कि ‘द किड’ ने पहले भी सिद्धू मूसेवाला के कई हिट गाने प्रोड्यूस किए हैं। जबकि इस गाने के वीडियो को नवकरण बराड़ ने डायरेक्ट किया है। वहीं लॉक का पोस्टर शेयर करते हुए द किड ने लिखा, “हर तरफ देखो, हम लीडर हैं। हम जो भी करेंगे, हम तय करेंगे और बाकी लोग हमारे रास्ते पर चलने की कोशिश करेंगे”।

गौर करने योग्य है कि सिद्धू की मौत के बाद उनका पहला गाना ‘एसवाईएल’ रिलीज हुआ था और “लॉक” से पहले उनका आठवां गाना ‘अटैच’ 30 अगस्त को रिलीज हुआ। बता दें कि मूसेवाला की 29 मई 2022 को हत्या कर दी गई थी।

Related posts

‘कौन बनेगा करोड़पति’ से चमकी जालंधर के कारपेंटर की जिंदगी, शो में जीती 50 लाख रुपये इनाम राशि

फिरोजपुर मंडल राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति ने राजभाषा पखवाड़ा के अंतर्गत बैठक का किया आयोजन

भारतीय रेलवे में 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक चलेगा ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान