दोआबा न्यूज़लाईन
फिरोजपुर: रेलवे द्वारा ब्यास में राधा स्वामी सत्संग के भक्तों की सुविधा हेतु दिनांक 16.03.2025, 23.03.2025 तथा 30.03.2025 को ब्यास और जालंधर सिटी के बीच अनारक्षित स्पेशल ट्रेन संख्या 04610 (एक ट्रिप) चलाने का निर्णय लिया है। जिसका विवरण इस प्रकार है:-
ब्यास-जालंधर सिटी अनारक्षित स्पेशल ट्रेन संख्या 04610 दिनांक 16.03.2025, 23.03.2025 तथा 30.03.2025 को ब्यास से दोपहर 12.50 बजे रवाना होकर दोपहर 13.35 बजे जालंधर सिटी पहुँचेगी।
यह ट्रेन मार्ग में ढिलवां, हमीरा, करतारपुर तथा सूरानुस्सी रेलवे स्टेशनों पर ठहर कर चलेगी।