दोआबा न्यूजलाइन
फगवाड़ा/ जालंधर: फगवाड़ा की जीएनए यूनिवर्सिटी ने एक और उपलब्धि अपने नाम करते हुए “उच्च शिक्षा में तकनीक के सर्वश्रेष्ठ उपयोग” श्रेणी में प्रतिष्ठित टेडेक्स अवार्ड हासिल किया। यह सम्मान जीएनए को विश्व के सबसे बड़े रोबोटिक्स और टेक्नोलॉजी चैम्पियनशिप टेक्नोएक्सियन रोबोटिक्स वर्ल्ड कप 9.0 में प्रदान किया गया।
यह अवार्ड जीएनए यूनिवर्सिटी की ओर से डॉ. सी. आर. त्रिपाठी, डीन, स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग, डिज़ाइन एंड ऑटोमेशन ने प्राप्त किया। यह सम्मान मिस्टर वाएल अब्बास (मंत्रालय शिक्षा, इराक) और मिस्टर राजकुमार शर्मा (अध्यक्ष – इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ ई-स्पोर्ट्स एवं अध्यक्ष एआईसीआरए द्वारा प्रदान किया गया। इस अवसर पर दुनिया भर से आए प्रख्यात शिक्षाविद, इनोवेटर्स और टेक्नोलॉजी लीडर्स भी उपस्थित रहे।
सम्मान समारोह भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्रालय तथा युवा मामले एवं खेल मंत्रालय के सहयोग से आयोजित भव्य कार्यक्रम के दौरान नोएडा स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में 30 अगस्त से 2 सितंबर 2025 तक आयोजित हुआ। इस वर्ष 60 से अधिक देशों की 3000+ टीमों ने भाग लिया, जिसमें युवा इनोवेटर्स, शिक्षक, उद्योग विशेषज्ञ, राजनयिक एवं गणमान्य अतिथि शामिल हुए।
इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर माननीय चांसलर, सरदार गुरदीप सिंह सिहरा ने कहा: “यह सम्मान जीएनए यूनिवर्सिटी के उस विज़न को दर्शाता है, जिसमें हम छात्रों के लिए एक तकनीक-आधारित शिक्षण वातावरण का निर्माण कर रहे हैं ताकि वे वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा कर सकें और नवाचार में अग्रणी बनें।” वहीं वाइस चांसलर डॉ. हेमंत शर्मा ने संकाय व छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि यह अवार्ड विश्वविद्यालय के निरंतर प्रयासों का प्रमाण है, जिसमें उच्च शिक्षा में उन्नत तकनीक का समावेश कर भविष्य के प्रोफेशनल्स को तैयार किया जा रहा है।
इस अवसर पर डीन एकेडमिक्स डॉ. मोनिका हंसपाल ने अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि हमें खुशी है कि जीएनए यूनिवर्सिटी को अंतरराष्ट्रीय मंच पर मान्यता मिली है। यह उपलब्धि हमारी शैक्षणिक उत्कृष्टता और छात्रों के समग्र विकास के प्रति समर्पण को दर्शाती है। इस अवसर पर डीन, स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग, डिजाइन एंड ऑटोमेशन, डॉ. सी. आर. त्रिपाठी ने साझा किया: “जीएनए यूनिवर्सिटी की ओर से यह पुरस्कार प्राप्त करना मेरे लिए गर्व का क्षण है। यह उपलब्धि हमारे शोध, नवाचार और उच्च शिक्षा में तकनीकी उन्नति को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता को और मजबूत करती है।” उन्होंने यह भी कहा कि विश्वविद्यालय सदैव छात्रों को इस तरह के वैश्विक आयोजनों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित और सहयोग करता है।
—