GNA बनी ई-सनद पोर्टल लॉन्च करने वाली पंजाब की दूसरी यूनिवर्सिटी

बाधाओं को तोडना, भविष्य को जोड़ना उद्देश्य: गुरदीप सिंह सीहरा

दोआबा न्यूजलाईन

जालंधर/फगवाड़ा: जीएनए विश्वविद्यालय ने अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा यात्रा को सरल बनाने के उद्देश्य से ई-सनद पोर्टल लॉन्च किया है। ई-पोर्टल लांच करते समय जी.एन.ए विश्वविद्यालय के डीन, सभी विभागों के प्रमुख और संकाय सदस्यों के अलावा श्रीमती कीर्ति महाजन निदेशक आई.टी. एनआईसी, राज कुमार टिक्कू, वरिष्ठ निदेशक आईटी एनआईसी, विवेक वर्मा उप महानिदेशक, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी और डॉ. धमेन्द्र सिंह सहायक निदेशक उच्च शिक्षा विभाग पंजाब विशेष रूप से उपस्थित थे।

वहीं गणमान्यों ने विश्वविद्यालय की पहल की सराहना करते हुए कहा कि ई-सनद पोर्टल विदेशी दस्तावेज सत्यापन के लिए वन-स्टॉप प्रक्रिया की सुविधा प्रदान करता है। क्योंकि सुव्यवस्थित प्रक्रियाएँ त्वरित दस्तावेज सत्यापन के साथ-साथ समय और श्रम को बचाती हैं, जिससे छात्रों और पेशेवरों के लिए परेशानी मुक्त अनुभव के साथ अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा और कैरियर के अवसरों के द्वार खुलते हैं।

विस्तृत जानकारी देते हुए यूनिवर्सिटी के चांसलर गुरदीप सिंह सीहरा और वाइस चांसलर डॉ. हेमन्त शर्मा ने कहा कि ई-सनद पोर्टल लॉन्च करना जी.एन.एविश्वविद्यालय के लिए बहुत गर्व की बात है जो भारत सरकार के विदेश मंत्रालय के सहयोग से एक अभिनव पहल है। उन्होंने बताया कि जीएनए ने इस ई-पोर्टल वाली पंजाब की दूसरी यूनिवर्सिटी बन गई है। अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा और करियर के अवसरों की तलाश कर रहे छात्रों के लिए दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया में यह महत्वपूर्ण मंच बहुत फायदेमंद होगा।

यूनिवर्सिटी चांसलर गुरदीप सिंह सेहरा ने विश्वास दिलाया कि जी.एन.ए. अपने छात्रों को उनके शैक्षणिक प्रयासों में मदद करने के लिए हमेशा तत्पर है। कार्यक्रम के अंत में विश्वविद्यालय परीक्षा नियंत्रक डा. अनिल पंडित ने तकनीकी सहायता के लिए राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी सहित मंत्रालय के उप महानिदेशक विवेक वर्मा का जी.एन.ए. विश्वविद्यालय में ई-पोर्टल लॉन्च करने में सहयोग के लिये विशेष रूप से आभार प्रकट किया।

Related posts

जालंधर को मिली पहली महिला पुलिस कमिश्नर, IPS अधिकारी धनप्रीत कौर ने संभाला चार्ज

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार, 15 पेटी अवैध शराब जब्त

Daily Horoscope : आज आप क्रोध पर नियंत्रण रखें, नहीं तो बने काम बिगड़ेंगे