कपड़े प्रेस कर रही बच्ची को लगा करंट, मौके पर मौत

दोआबा न्यूज़लाईन

लुधियाना : लुधियाना से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां बीती रात किशोरी की करंट लगने से मौत हो गई। लड़की अपनी स्कूल ड्रेस प्रेस कर रही थी। अचानक उसने कपड़े और आयरन को लोहे की अलमारी पर रख दिया। जिससे उसे झटका लगा और वह कई फीट दूर जा गिरी। इस घटना के बाद मौके पर ही बच्ची की मौत हो गई।

मिली जानकारी अनुसार मेहरबान इलाके में बुधवार रात की यह घटना है। लड़की की उम्र महज 12 वर्षीय थी। परिवार के लोग उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां से उसे सिविल अस्पताल भेज दिया गया। लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही लड़की की मौत हो गई। अस्पताल प्रशासन ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया और मेहरबान थाने की पुलिस को सूचना दी। लक्ष्मी कक्षा 7 की छात्रा थी। पोस्टमार्टम के बाद लक्ष्मी का शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

घटना के बाद परिवार सदमे में है। एक लापरवाही की वजह से बच्ची की जान चली गई। हमें भी घर के काम करते समय ध्यान रखना चाहिए की कोई कोताही न बरती जायें, नहीं तो इसका अंजाम बुरा ही होगा।

Related posts

पंजाब में ANTF ने पकड़ी 6 करोड़ की हेरोइन, जेल में बंद भाई भी करता था बड़े स्तर पर नशे की सप्लाई

बड़ी खबर : आप विधायक को लगी गोली, सिर से हुई आर-पार

लुधियाना में 31 दिसंबर की रात होगा दिलजीत दोसांझ का लाइव शो, प्रशासन से मिली मंजूरी