चाइना डोर का आतंक, चपेट में आई लड़की गंभीर घायल

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/ क्राइम)

चाइना डोर का कहर पूरे पंजाब में जारी है। पंजाब के हर ज़िले में इसके केस सामने आ रहे है। सरकार चाइना डोर की रोकथाम के लिए लगातार सख्त कदम उठा रही है, इसके बावजूद भी इसकी बिक्री बंद नहीं हो पा रही है। जिसके कारण कई लोग अपनी जाने भी गवा चुके है और कईओ को गंभीर चोटे भी आती है। इस बार जालंधर का मामला सामने आया है जहां एक लड़की के गले में चाइना डोर फंस गई। लड़की कि पहचान अंजली पाल के रूप में हुई है।

अंजलि ने बताया की वह रामा मंडी के फ्लाओवर से शहर की तरफ जा रही थी तो उसकी गर्दन के आसपास चाइना डोर फंस गई, जिस कारण वह गंभीर घायल हो गई। गर्दन से चाइन डोर निकलते समय उंगली भी कट गई।

बताते चले कि चाइना डोर पर पूर्णता सरकार द्वारा पाबंदी लगी हुई है, लेकिन इसके बावजूद भी इसे धड़ल्ले से बेचा जा रहा है। पुलिस और सरकार कि कारगुज़ारी पर सवालिया निशान भी खड़े होते है। लोगों का कहना है कि प्रशासन चैन की नींद सो रहा है उसे लोगों की कीमती जानों की कोई परवार नहीं है।

Related posts

जालंधर ग्रामीण पुलिस ने भूमि धोखाधड़ी रैकेट का किया भंडाफोड़, 3 गिरफ्तार

‘चेतना’ प्रोजेक्ट’ द्वारा विद्यार्थियों को दी जा रही ‘लाइफ सेविंग स्किल्स’ की ट्रेनिंग

कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा के अध्यक्ष बनने से और मजबूत होगी पार्टी: MLA रमन अरोड़ा