सेवा केंद्र जा कर अपने और अपने बच्चों के आधार अपडेट करवाएं: DC

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर: जिला जालंधर के डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार द्वारा जारी किया जाने वाला ‘आधार’ एक महत्वपूर्ण पहचान पत्र है, जो नागरिकों को अलग-अलग लाभ प्रदान करता है। किसी भी सरकारी सेवा के लिए अप्लाई करते समय आधार कार्ड को पहचान, पता और आयु के सबूत के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है।

उन्होंने बताया कि जालंधर जिले में जिनके 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों के आधार कार्ड नहीं बने हैं, उनके माता-पिता नजदीकी सेवा केंद्र में जा कर बच्चों के आधार कार्ड बनवाए। इसके अलावा जिन 5 से 15 वर्ष की आयु के बच्चों का बायोमेट्रिक अपडेट बकाया है, वह भी करवाया जाए। उन्होंने यह भी बताया कि जिले में बड़ी संख्या में नागरिकों के मोबाइल नंबर आधार कार्ड के साथ लिंक नहीं हैं और बायोमीट्रिक अपडेट नहीं है, जिस कारण उनको सेवाएं लेने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है।

वहीं डॉ. अग्रवाल ने जिले के सभी नागरिकों को अपने नज़दीकी सेवा केंद्र में जा कर अपना और अपने बच्चों का आधार कार्ड अपडेट करवाने की अपील की ताकि भविष्य में आधार अपडेट न होने के कारण किसी भी प्रकार की दफ़्तरी समस्या से बचा जा सके। बता दे जालंधर ज़िला के 35 सेवा केन्द्रों में आधार कार्ड की सेवा उपलब्ध है। इसके अलावा लोग हितों को ध्यान में रखते ज़िला प्रशासकीय काम्प्लेक्स में स्थित सेवा केंद्र में 4 आधार काउन्टर भी मौजूद है।

Related posts

जालंधर पुलिस की “सहयोग” पहल के तहत युवा पुलिस ब्रिगेड ने जागरूकता और स्वच्छता अभियान का नेतृत्व किया

जालंधर : दर्दनाक हादसा, स्विफ्ट कार की चपेट में आई 4 वर्षीय मासूम

जिला कांग्रेस कमेटी शहरी ने राजिंदर बेरी की अध्यक्षता में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर निकाला कैंडल मार्च