पंजाब में 31 जुलाई को हुआ गजटेड छुट्टी का ऐलान, सरकारी दफ्तर, स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद

दोआबा न्यूजलाइन

चंडीगढ़: पंजाब की भगवंत मान सरकार ने 31 जुलाई दिन वीरवार को शहीद ऊधम सिंह जी के शहीदी दिवस के अवसर पर राज्य में गजटेड छुट्टी का ऐलान किया है। छुट्टी के चलते इस दिन राज्य भर में सभी सरकारी स्कूल-कॉलेज, सरकारी दफ्तर, बोर्ड और कॉर्पोरेशन दफ्तर बंद रहेंगे। इसके साथ ही अब भवानीगढ़-सुनाम रोड का नाम शहीद उधम सिंह मार्ग रखा जाएगा।

इसको लेकर सरकार ने आधिकारिक नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। हालांकि इस नामकरण का औपचारिक ऐलान 31 जुलाई को मुख्यमंत्री भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल द्वारा किया जाएगा। यह जानकारी आज पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया के साथ साझा की। उन्होंने बताया कि लंबे समय से कम्बोज समाज की कुछ मांगें लंबित थीं, जिनमें एक प्रमुख मांग यह भी थी कि शहीद ऊधम सिंह के शहीदी दिवस पर पूरे राज्य में छुट्टी घोषित की जाए। इसी मांग को ध्यान में रखते हुए 31 जुलाई को पंजाब में गजटेड अवकाश का ऐलान किया गया है। इसके अलावा उनकी एक अहम मांग को मानते हुए भवानीगढ़, भीखी, सुनाम, कोटशमीर रोड का नाम शहीद ऊधम सिंह जी के नाम पर रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान की केंद्र सरकार से बातचीत हो चुकी है।

Related posts

फिरोजपुर मंडल राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति ने राजभाषा पखवाड़ा के अंतर्गत बैठक का किया आयोजन

भारतीय रेलवे में 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक चलेगा ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान

पंजाब सरकार ने 171 अफसरों के किए तबादले, जालंधर नगर निगम के कई अफसर बदले, देखें List…