गैंगस्टर पुनीत व नरेंद्र लल्ली 7 दिन के पुलिस रिमांड पर, हत्या में इस्तेमाल किये गए वेपन बेंगलुरु में छुपा कर रखे

दोआबा न्यूजलाईन

जालंधर : पूर्व पार्षद सुखमीत डिप्टी और कारोबारी टिंकू व कबड्डी खिलाड़ी संदीप नंगल अबिया की हत्या में जुड़े दो गैंगस्टर पुनीत शर्मा व नरेंद्र लल्ली को पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर अदालत में पेश किया गया। जहां सरकारी वकील की दलीले सुनने के बाद दोनों आरोपियों को 7 के रिमांड पर पुलिस को सौंप दिया है। ताकि इस केस में कई और सबूत पुलिस को मिल सके।

गौरतलब है कि पुलिस को पहले मिले आरोपियों के 3 दिन के रिमांड पर दोनों ने कबूला था कि डिप्टी को गोलियां मारने में इस्तेमाल किया गया वेपन उन्होंने बेंगलुरु में छिपा कर रखे है। इसी तर्ज पर पुलिस ने कोर्ट से 10 दिन का रिमांड माँगा था। लेकिन अब उन्हें 7 दिन का रिमांड मिला है। इसीलिए पुलिस कड़ी सुरक्षा के बीच दोनों आरोपियों को बरामदगी के लिए बेंगलुरु लेकर जाएगी। इस दौरान पुलिस इस मामले में वीडियोग्राफ़ी भी करवाएगी।

जालंधर : गैंगस्टर पुनीत-नरिंदर को पुलिस ने कोर्ट में किया पेश, 3 दिन का मिला रिमांड

जालंधर : पूर्व पार्षद सुखमीत डिप्टी, व्यापारी टिंकू हत्याकांड व कबड्डी खिलाड़ी संदीप नांगल अंबिया के आरोपी गैंगस्टर पुनीत को हाल ही में अमृतसर पुलिस ने एक अन्य मामले में गिरफ्तार किया था। इसी कड़ी में गैंगस्टर पुनीत और नरिंदर को पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई है और आज उसे कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान पुलिस को कोर्ट से 3 दिन का रिमांड मिला है। दोनों से पुलिस गहराई से पूछताछ कर रही है, ताकि बड़े खुलासे हो सके। यह दोनों पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान में एक दर्जन हत्याओं समेत कई जघन्य अपराधों को अंजाम दे चुके है।

बता दें कि गत दिनों शूटर पुनीत और नरिंदर लल्ली के साथ 4 अन्य साथियों को गिरफ्तार किया गया था। इस दौरान आरोपियों से 6 विदेशी पिस्तौल और करीब 40 जिंदा कारतूस बरामद किए थे। पुनीत और लल्ली ने गैंगस्टर लक्की पटियाल के कहने पर मिक्की अपहरणकांड में सजा काट कर आए उक्त डिप्टी पर नई दाना मंडी के पास गोलियां चला कर हत्या कर दी गई थी। वहीं पुरानी निजी रंजिश के चलते पुनीत ने साथी नरिंदर लल्ली के साथ मिलकर कारोबारी गुरमीत सिंह टिंकू पर गोलियां चलाई थीं। यह हत्या को सोढल रोड पर स्थित प्रीत नगर में अंजाम दिया गया था।

इस मामले में जानकारी देते हुए एसीपी परमजीत सिंह ने कहा कि आज दोनों को कोर्ट में पेश किया गया है। हमने 10 दिन का रिमांड माँगा था, लेकिन 3 दिन का रिमांड मिला है। थाना डिवीजन नंबर-2 में आरोपियों के खिलाफ मर्डर की एफआईआर दर्ज हैं।

Related posts

जालंधर को मिली पहली महिला पुलिस कमिश्नर, IPS अधिकारी धनप्रीत कौर ने संभाला चार्ज

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार, 15 पेटी अवैध शराब जब्त

Daily Horoscope : आज आप क्रोध पर नियंत्रण रखें, नहीं तो बने काम बिगड़ेंगे