दोआबा न्यूजलाइन
देश: आज मई महीने की शुरुआत कई बड़े बदलावों से हुई है। जैसे की आप जानते हैं कि हर महीने कि पहली तारिक को गैस सिलेंडर के दाम के साथ कई और भी बदलाव होते हैं। आज मई महीने की शुरुआत भी कई बदलावों से हुई है। आज से 19 किलो वाला कॉमर्शियल सिलेंडर ₹17 तक सस्ता हो गया है। इसके साथ ही अमूल कंपनी ने भी दूध के दामों में 2 रुपए की बढ़ोतरी कर दी है। वहीं तीसरा बड़ा बदलाव यह है कि ATM की फ्री लिमिट के बाद पैसा निकालने पर ज्यादा चार्ज देना पड़ेगा। वहीं चौथा बदलाव ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए है, अब वेटिंग टिकट पर स्लीपर और AC कोच में कोई भी यात्री सफर नहीं कर सकेगा।
1. कॉमर्शियल सिलेंडर हुआ महंगा
1 मई से बड़ी कीमतों के बाद अब 19 किलो वाला कॉमर्शियल सिलेंडर ₹17 तक सस्ता हो गया है। दिल्ली में इसकी कीमत ₹14.50 घटकर ₹1747 हो गई है, जबकि पहले दिल्ली में यह 1762 रु में मिलता था। कोलकाता में यह कॉमर्शियल सिलेंडर किमत घटने के बाद आज से ₹1851.50 में मिलेगा, जबकि पहले ₹1868.50 में मिलता था। वहीं अगर बात करें मुंबई नगरी की तो वहां आज से सिलेंडर ₹1713.50 से ₹14.50 घटकर ₹1699.00 रुपए हो गया है। वहीं चेन्नई में सिलेंडर ₹1906.50 का मिल रहा है। हालांकि, 14.2 KG वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
2. अमूल दूध ने 2 रु बढ़ाये दाम
आज 1 मई से अमूल कंपनी ने भी मदर डेयरी और वेरका ब्रांड की तरह दूध के दाम में 2 रुपए प्रति लीटर बड़ा दिए हैं। नई कीमतें आज 1 मई यानी गुरुवार से लागू हो गई हैं । कंपनी ने अमूल स्टैंडर्ड, अमूल बफैलो मिल्क, अमूल गोल्ड, अमूल स्लिम एंड ट्रिम, अमूल चाय मजा, अमूल ताजा और अमूल काऊ मिल्क को 2रु महंगा कर दिया है।
3. वेटिंग टिकट पर अब यात्री स्लीपर और AC कोच में नहीं कर सकेंगे यात्रा
भारतीय रेलवे के नए नियम के अनुसार जिस यात्री के पास वेटिंग टिकट है वे अब स्लीपर या AC कोच में यात्रा नहीं कर सकेगा। जिन यात्रियों का नाम वेटिंग लिस्ट में है, वे अब केवल जनरल कोच में ही यात्रा कर सकेंगे। अगर कोई यात्री वेटिंग टिकट पर AC या स्लीपर कोच में यात्रा करता हुआ पाया जाता है, तो उस पर जुर्माना लगेगा। यह सब रेलवे ने यात्रा में पैसेंजर्स की सुविधा को बढ़ाने और कोच में भीड़भाड़ को काम करने के उदेश्य से किया है।
4. अब ATM से पैसा निकालना हुआ महंगा
आज यानि 1 मई से एक और बड़ा बदलाव होने जा रहा है, यानि कि भारतीय रिजर्व बैंक ने आज से ATM विड्रॉल चार्ज को रिवाइज किया है। जिसके बाद अब फ्री मंथली लिमिट समाप्त होने के बाद बैंक उपभोक्ताओं को अब ATM पर प्रति लेनदेन 23 रुपये का भुगतान करना होगा। पहले प्रति लेनदेन पर 21 रुपए का चार्ज लगता था। हर महीने अपने बैंक के ATM पर 5 फ्री ATM ट्रांजैक्शन्स होती हैं जिसके बाद अगर आप कोई ट्रांसक्शन करेंगे तो उसके लिए आपसे 23 रुपये का चार्ज लिया जाएगा। बल्कि फ्री ट्रांजैक्शन लिमिट में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
यह फैसला बैंकों को बढ़ती लागतों को कवर करने के लिए लिया गया है। क्योंकि समय के साथ ATM का रखरखाव, सुरक्षा प्रणालियों को अपग्रेड करना और ऑपरेशन को मैनेज करना पड़ता है।