SGL अस्पताल की ओर से नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का हुआ आयोजन

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर : बाबा कश्मीरा सिंह जन सेवा ट्रस्ट द्वारा चलाये जा रहे एसजीएल मल्टी स्पेशलिटी चैरिटेबल अस्पताल मुस्तफाबाद ,कपूरथला में मुफ्त नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कई मरीजों ने अपनी आंखों की जांच करवाई। वहीं चयनित मरीजों का बेहद कम दर पर ऑपरेशन किया जाएगा। नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. चंदन मेहता ने कहा कि समय-समय पर हर व्यक्ति को अपनी आंखों की जांच करानी चाहिए ताकि किसी भी बीमारी का शुरुआत में ही पता चल सके और उसके अनुसार इलाज किया जा सके।

इस दौरान अस्पताल के उपाध्यक्ष और सीईओ. एस मनिंदर पाल सिंह रियाड़ ने कहा कि महंगाई के इस दौर में गरीबों और आम आदमी को अच्छी चिकित्सा सुविधाएं मिल पाना संभव नहीं है, इसलिए अस्पताल पहले रविवार को विभिन्न प्रकार के मुफ्त जांच शिविर आयोजित करता है हर माह जरूरतमंद लोगों की सेवा करने का प्रयास किया जाता है। उन्होंने यह भी बताया कि ये शिविर स्वामी बाबा कश्मीरा सिंह जी द्वारा पिछले कई वर्षों से चलाये जा रहे हैं। जिसमें हजारों लोगों की आंखों का ऑपरेशन बेहद कम दरों पर हो चुका है। इस अवसर पर अस्पताल प्रबंधन एवं अन्य स्टाफ मौजूद रहा।

Related posts

जालंधर : सर्जिकल कॉम्प्लेक्स में फायर स्टेशन का उद्घाटन, व्यापारियों को बड़ी राहत

जालंधर में बीती रात सुनाई दी धमाकों की आवाजें, जांच में सामने आई ये बड़ी बात

पंजाब के इस इलाके में पकड़े गए 2 जासूस, जालंधर में भी दिखे 4 संदिग्ध