JALANDHAR : रणजीत एवेन्यू में घर से निकले चार सांप

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/शहर)

JALANDHAR :महानगर के जालन्धर कैंट एरिया के दीप नगर स्थित रणजीत एवन्यू में एक घर से चार सांप निकलने के बाद इलाके में दहशत फैल गई। परिवारिक सदस्यों ने सांप पकड़ने के लिए सपेरे बुलाए। काफी मशक्कत के बाद दो सपेरों ने इन सांपो को पकड़ा।

मालिक मुकेश कुमार धवन ने बताया कि कुछ दिन पहले बेड में से सांप की चमड़ी भी निकली थी। ऐसे में उनके परिवार वाले काफी डरे हुए थे। इसी को देखते हुए उन्होंने आज दो सपेरों को बुलाया और फिर उनके घर से सपेरों ने 4 सांप पकड़े हैं। मुकेश का कहना है कि सांप कब से घर में रह रहे हैं इसकी उनको कोई भी जानकारी नहीं है।

Related posts

Jalandhar: मेहतपुर थाने के SHO-ASI सस्पेंड, वजह जानने के लिए पढें खबर…

टैगोर अस्पताल और हार्ट केयर सेंटर में 2 और 3 मई को लगाया जाएगा Blood Donation Camp

धार्मिक ख्यालों ,मिलनसार और मृदुभाषी व्यक्तित्व के इंसान थे भाजपा जिला महामंत्री अशोक सरीन हिक्की के पिता स्वर्गीय विनोद कुमार सरीन