कांग्रेस के पूर्व मंत्री को हाईकोर्ट से मिली राहत, FIR रद्द करने के भी आदेश जारी

दोआबा न्यूजलाईन

पंजाब : पंजाब से इस समय की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही हैं। जहां टेंडर घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूर्व कांग्रेस मंत्री भारत भूषण आशु को पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने जमानत दें दी हैं। वहीं, पंजाब विजिलेंस ने उन पर दर्ज एफआईआर को भी रद्द कर दिया है। भारत भूषण आशु को जमानत मिलने के बाद उनके घर में खुशी का माहौल है। समर्थन ढोल बजाकर अपनी ख़ुशी को जाहिर कर रहे हैं।

बताते चले कि आशु चार महीने से जेल में थे। एक अगस्त को ईडी ने उन्हें गिरफ्तार किया था। इससे पहले ईडी ने पूरे मामले की जांच की थी। राज्य में विभिन्न जगहों पर कई लोगों की 22.78 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की गई थी। पूर्व मंत्री के करीबियों से भी ईडी ने लगातार पूछताछ की थी।

गौरतलब हैं कि भारत भूषण आशु पर आरोप है कि, अनाज मंडियों में वाहनों पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर माल की ढुलाई की जा रही थी। इतना ही नहीं टेंडर लेने से पहले विभाग में वाहनों के गलत नंबर लिखवाए जाते थे। 2000 करोड़ के टेंडर घोटाले का आरोप है।

Related posts

पंजाब में 130 मेडिकल अफसरों की होगी नियुक्ति, जनता को मिलेगी सुविधा

जालंधर को मिली पहली महिला पुलिस कमिश्नर, IPS अधिकारी धनप्रीत कौर ने संभाला चार्ज

दिल्ली की 9वीं सीएम बनी रेखा गुप्ता, प्रवेश वर्मा समेत 6 मंत्रियों ने ली शपथ