जालंधर उप-चुनाव से पहले कांग्रेस के पूर्व पार्षद राजीव टिक्का ने दिया इस्तीफा, टिकट के लिए पेश की थी दावेदारी

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर वेस्ट हलके के उपचुनाव से पहले ही कांग्रेस पार्टी को झटका लगा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व पार्षद ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। जानकारी के अनुसार कांग्रेस नेता और पूर्व पार्षद राजीव ओंकार टिक्का ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। टिक्का ने कांग्रेस से जालंधर वेस्ट हलके में हो रहे उपचुनाव की टिकट के लिए दावेदारी पेश की थी, लेकिन कांग्रेस ने उन्हें टिकट न देकर सुरिंदर कौर को टिकट दे दिया।

पूर्व पार्षद राजीव ओंकार टिक्का ने कहा है कि कांग्रेस में कार्यकर्ताओं की कद्र नहीं है। इसलिए उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। आपको बता दें कि पूर्व पार्षद राजीव ओंकार टिक्का की बेटी AAP नेता व उम्मीदवार मोहिंदर भगत की छोटी बहू है। दोनों आपस में रिश्ते में समधी लगते
है। दबी जुबान में बात उठ रही हैं कि राजीव ओंकार टिक्का आम आदमी पार्टी ज्वाइन करेंगे और मोहिंदर भगत की पूरी मदद करेंगे।

Related posts

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने व्यापक यातायात अभियान चलाया, वाहनों की जांच के साथ काटे गए चालान

कैबिनेट मंत्री भगत ने स्वतंत्रता सेनानियों के कल्याण के लिए पंजाब सरकार की दोहराई प्रतिबद्धता

कैबिनेट मंत्री भगत ने जालंधर विकास अथॉरिटी को स्वीकृत कॉलोनियों में बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश