BJP महिला मोर्चा की पूर्व अध्यक्ष आरती राजपूत भारतीय नमो संघ की राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त

मोदी जी के पहलगाम हमले का जवाब पूरी दुनिया देखेगी: आरती राजपूत

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर: (पूजा मेहरा) भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की पूर्व अध्यक्ष आरती राजपूत को भारतीय नमो संघ ने राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया है। इस मौके पर भारतीय नमो संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनु सिंह तोमर और महामंत्री ओम प्रकाश ने उन्हें इस संबंधी नियुक्ति पत्र दिया और कहा कि हमें आशा है कि आप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केन्द्र सरकार की नीतियों को जन-जन तक लेकर जाएंगी। इस मौके पर आरती राजपूत ने नमो संघ हाईकमान का धन्यवाद करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष मनु सिंह तोमर को विश्वास दिलाया कि उन पर विश्वास करके जो उनको जिम्मेवारी दी गई है वो पूरी ईमानदारी से इस जिम्मेवारी को निभायेंगी।

आरती राजपूत ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार की नीतियों को धरातल पर जाकर आमजनों तक पहुंचाना मेरी सबसे बड़ी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया में भारत ने पीएम मोदी जी के नेतृत्व में अनूठी पहचान बनाई है। उन्होंने कहा कि मोदी जी का पहलगाम हमले का जवाब पूरी दुनिया देखेगी और कश्मीर में आतंक का छाया हमेशा के लिए खत्म हो जायेगा। उन्होंने कड़े शब्दों में पाक की नापाक हरकत पर फटकार लगाते हुए कहा कि अब भारत का सब्र का बांध टूट चुका है और मोदी सरकार आतंक को पनाह देने वाले पाकिस्तान को मिट्टी में मिला देगी। उन्होंने कहा कि मैं व्यक्तिगत रूप से पहलगाम घटना के कारण व्यथित हूँ और मुझे पूर्ण विश्वास है कि अब और नहीं, कोई शोर नहीं आतंक का अंत नज़दीक है।

Related posts

जालंधर के डॉ. अंबेडकर नगर के लोगों के साथ राजनीति कर रही है AAP सरकार : राजिंदर बेरी, पूर्व MLA

जालंधर में श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाशपर्व के उपलक्ष्य में आज निकलेगा भव्य नगर कीर्तन, रुट डाइवर्ट

Daily Horoscope : मेष से मीन राशियों पर बनी रहेगी आज शनिदेव की कृपा दृष्टि, पढ़ें राशिफल