JALANDHAR के इस इलाके में जंगलात विभाग ने पकड़ा सांभर, इलाके में दहशत

दोआबा न्यूज़लाईन: (जालंधर) पूजा मेहरा

सर्दियों के मौसम शुरू होते ही जंगलों से जंगली जानवरों का शहर की ओर आना शुरू हो जाता है। ऐसे ही जालंधर में एक सांभर वेस्ट एरिया में दिखाई दिया। जिसके बाद मौके पर लोगों ने जंगलात विभाग को इसकी सूचना दी। वहीं जंगलात विभाग ने सूचना मिलते ही सांभर को काबू कर लिया। बता दें कि सोशल मीडिया पर कल से काफी तेजी से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें तेंदुआ सड़क पर दौड़ता हुआ दिखाई दे रहा है, हलाकि इस बात की पुष्टि नहीं की जा सकती की यह वीडियो कब और कहां की है।

Related posts

जालंधर: नकोदर की पुलिस पार्टी ने 6 ग्राम हेरोइन सहित 01 नशा तस्कर को किया काबू

जालंधर: ESI अस्पताल में औचक चेकिंग करने पहुंचे कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत

PRTC और पनबस के बाद अब पंजाब नेशनल बैंक के कर्मियों ने किया प्रदर्शन, दी चेतावनी