आदमपुर से जल्द शुरू होंगी उड़ानें, जानें कब

दोआबा न्यूज़लाईन (आदमपुर/राजनीति)

दोआबा वासियों के लिए एक अहम खबर सामने आ रही है। जिसमें बंद पड़े आदमपुर एयरपोर्ट से आदमपुर से दिल्ली, गोवा, जयपुर और कोलकाता के लिए जल्द उड़ानें शुरू होंगी। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयवीर शेरगिल द्वारा 16 जनवरी 2024 को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री जेएम सिंधिया से मुलाकात के दौरान उठाई गई मांग के जवाब में, सिंधिया ने शेरगिल से कहा है कि उनके अनुरोध पर विचार किया गया है। आदमपुर से विभिन्न क्षेत्रों के लिए उड़ानें जल्द ही शुरू होंगी। इस संबंध में विस्तार से बताते हुए उन्होंने कहा कि 26 जनवरी, 2024 को एक पत्र के माध्यम से जवाब दिया था कि आदमपुर को दिल्ली-एनसीआर, नांदेड़, बेंगलुरु, कोलकाता और गोवा से जोड़ने के लिए चयनित एयरलाइनों को रूट आवंटित किए गए हैं। इस संबंध में संबंधित एयरलाइंस निकट भविष्य में परिचालन शुरू कर सकती हैं।

इस संबंध में जानकारी देते हुए शेरगिल ने बताया कि मुलाकात के दौरान सभी समुदायों की आस्था और भावनाओं को ध्यान में रखते हुए श्री गुरु रविदास जी की जन्मस्थली के पवित्र स्थान व काशी विश्वनाथ मंदिर के पवित्र स्थान पर जाने के लिए आदमपुर से बनारस तक सीधी उड़ान शुरू करने की मांग की गई। आदमपुर से दिल्ली के लिए उड़ानें फिर से शुरू करने का भी अनुरोध किया है। शेरगिल ने कहा कि सिंधिया ने यह भी पुष्टि की है कि उनके अनुरोध को अनुकूल विचार के लिए सभी निर्धारित घरेलू एयरलाइनों के साथ सांझा किया गया है।

Related posts

पटेल अस्पताल अब जालंधर में मरीजों को देगा विश्वस्तरीय सुविधाएं, Rejum और SpyGlass तकनीक की शुरुआत की

DAVIET लाइफ स्किल्स जेनरेशन सेल द्वारा मानसिकता और नेतृत्व पर एक सत्र का किया गया आयोजन

DC ने अधिकारियों सहित गांव मंडाला छन्ना स्थित धुस्सी बांध का किया दौरा