आदमपुर से कैंसिल की गई दिल्ली की उड़ानें, इतने दिन बंद रहेंगी स्टार एयर की सभी Flights

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर: जालंधर में पड़ते आदमपुर एयरपोर्ट से गाजियाबाद (हिंडन) के लिए उड़ने वाली स्टार एयर की सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। मिली जानकारी के अनुसार ये उड़ानें 3 सितम्बर तक रद्द कर दी गई हैं। हालांकि इन उड़ानों को रद्द करने की अभी तक कोई वजह सामने नहीं आई है।

आदमपुर एयरपोर्ट से अचानक रद्द हुई इन उड़ानों की वजह से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि यह एयरपोर्ट जालंधर और दोआबा क्षेत्र के लोगों के लिए दिल्ली और एन.सी.आर. तक पहुंचने का एक सुविधाजनक साधन है, लेकिन लगातार फ्लाइट कैंसिल होने की वजह से लोगों को दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं यात्रियों के अनुसार उन्हें पहले से कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई, जिससे उनकी यात्रा योजनाएं प्रभावित हुईं। कई यात्रियों ने बताया कि उन्हें अब मजबूरी में चंडीगढ़ या अमृतसर से उड़ानें लेनी पड़ रही हैं, जिससे समय और खर्च दोनों बढ़ गए हैं।

वहीं यात्रियों की मांग है कि स्टार एयर आदमपुर एयरपोर्ट से जल्द से जल्द फ्लाइट्स बहाल करे और शैड्यूल को स्थिर बनाए, ताकि उन्हें बार-बार असुविधा का सामना न करना पड़े।

Related posts

बाल भिक्षावृत्ति रोकने के लिए छापेमारी, भीख मांगते 11 बच्चे छुड़ाए

शख्सियत के सम्पूर्ण विकास के लिए शिक्षा बेहद अहम: कुलतार सिंह संधवां

JALANDHAR कमिश्नरेट पुलिस द्वारा 20 हॉटस्पॉट पर विशेष CASO ऑपरेशन चलाया गया