जालंधर : NCC ऑफिसर मेस में लगी आग, मची अफरा-तफरी

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर : 7 मई को पुरे देश में रात को ब्लैकआउट किया गया, जिससे आम पब्लिक के दिलों में डर का माहौल देखने को मिला, लेकिन उसी देर शाम जालंधर के डिफेंस कॉलोनी में स्थित एनसीसी ऑफिसर मेस में अफरा-तफरी मच गई। जिसका कारण शॉर्ट सर्किट से आग लगना था। आग लगने के तुरंत बाद अंदर से सभी बाहर की ओर भागे। इसके बाद इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई। दमकल विभाग ने मौके पर पहुंच कड़ी में मशक्क्त से आग पर काबू पाया।

इस सबंधी जानकारी देते हुए थाना सात के प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि देर शाम डिफेंस कॉलोनी में स्थित एनसीसी ऑफिसर मेस में आग लग गई थी। जिसका कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग लगने के तुरंत बाद सभी बाहर की ओर आ गए थे। गनीमत रही कि आग लगने से जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है।

Related posts

ध्वनि प्रदूषण और राशन को लेकर जालंधर प्रशासन के आदेश जारी, पढ़ें

जालंधर: शाहकोट पुलिस ने “ड्रग्स के खिलाफ युद्ध” अभियान के दौरान 52 ग्राम हेरोइन सहित 2 नशा तस्कर किए काबू

JALANDHAR: 15 वर्षीय मासूम ने किया सुसाइड, वजह जान आप भी रह जाएंगे दंग