जालंधर के मकसूदां थाने में लगी आग, कई वाहन जलकर हुए राख

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/शहर)

जालंधर: पंजाब के जालंधर के मकसूदां थाने से आज सुबह भयंकर आग लगने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार यह आग थाने के पीछे माल गोदाम में लगी थी। घटना में गोदाम में पड़े कई वाहन कागजों सहित जल गए हैं। लेकिन गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई जन हानि नहीं हुई। घटना के कुछ वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें गोदाम से निकलता हुआ काले धुएं का गुबार साफ़ देखा जा सकता है।

वहीं घटना की सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंची। दमकल विभाग के कर्मचारियों ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया था। आग से थाने में पड़े इंपाउंड किए गए वाहन और अन्य कबाड़ का सामान जलकर राख हो गया था। आग बुझाने आए फायर ब्रिगेड अधिकारी का कहना है कि फिलहाल आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। लेकिन आशंका यह जताई जा रही है कि आग शॉट सर्किट की वजह से लगी है।

Related posts

‘चेतना’ प्रोजेक्ट’ द्वारा विद्यार्थियों को दी जा रही ‘लाइफ सेविंग स्किल्स’ की ट्रेनिंग

कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा के अध्यक्ष बनने से और मजबूत होगी पार्टी: MLA रमन अरोड़ा

Daily Horoscope: जानिए आज किन राशियों की चमकेगी किस्मत