जालंधर के मकसूदां थाने में लगी आग, कई वाहन जलकर हुए राख

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/शहर)

जालंधर: पंजाब के जालंधर के मकसूदां थाने से आज सुबह भयंकर आग लगने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार यह आग थाने के पीछे माल गोदाम में लगी थी। घटना में गोदाम में पड़े कई वाहन कागजों सहित जल गए हैं। लेकिन गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई जन हानि नहीं हुई। घटना के कुछ वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें गोदाम से निकलता हुआ काले धुएं का गुबार साफ़ देखा जा सकता है।

वहीं घटना की सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंची। दमकल विभाग के कर्मचारियों ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया था। आग से थाने में पड़े इंपाउंड किए गए वाहन और अन्य कबाड़ का सामान जलकर राख हो गया था। आग बुझाने आए फायर ब्रिगेड अधिकारी का कहना है कि फिलहाल आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। लेकिन आशंका यह जताई जा रही है कि आग शॉट सर्किट की वजह से लगी है।

Related posts

जालंधर ने नीति आयोग के आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम में जीता प्रथम पुरस्कार: DC

जालंधर : ये क्या? दुकान पर रेड करने गए GST विभाग के अधिकारी को बनाया बंधक, हुआ भारी हंगामा

लोहियां पुलिस ने अभियान “युद्ध नशे विरुद्ध” दौरान काबू किया 1 नशा तस्कर, 28 नशीली गोलियां और 75 नशीले कैप्सूल बरामद