लुधियाना के मोबाइल टावर में लगी आग, शार्ट सर्किट के कारण हुआ हादसा

दोआबा न्यूज़लाईन

लुधियाना: पंजाब के लुधियाना में प्रताप चौक स्थित बिल्डिंग के ऊपर लगे एक मोबाइल टावर में आज दोपहर आग लगने की खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार लुधियाना के एक मोबाइल टावर के ट्रांसफार्मर में आग लग गई। जिसके बाद धीरे-धीरे पूरा टावर आग की चपेट में आ गया। टावर से ऊंची-ऊंची लपटें निकलनी शुरू हो गईं। टावर में आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

जिसके बाद आग की घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। उनके मुताबिक आग शार्ट सर्किट के कारण लगी है।

वहीं बिल्डिंग के मालिक रवि ने जानकारी देते हुए बताया कि आग लगने के बाद उसने तुरंत दमकल विभाग को सूचित किया। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की दो गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। उनके मुताबिक शार्ट सर्किट से आग लगी। उनके अनुसार इस आग में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ, लेकिन टावर के उपकरण और उसकी बिल्डिंग को काफी नुकसान पहुंचा है।

Related posts

करतारपुर पुलिस ने गिरफ्तार किए 2 आरोपी, 01 अवैध पिस्तौल, 02 मैगजीन, 10 जिंदा राउंड और 1 देसी चाकू बरामद

पंजाब के इस जिले में जहरीली शराब ने कईयों के घर उजाड़े, 14 की मौत, 6 गंभीर घायल

जालंधर : महिला सहित चार लोगों को 120 नशीली गोलियां, नाजायज शराब व नशीले पदार्थ के साथ किया काबू