लुधियाना के मोबाइल टावर में लगी आग, शार्ट सर्किट के कारण हुआ हादसा

दोआबा न्यूज़लाईन

लुधियाना: पंजाब के लुधियाना में प्रताप चौक स्थित बिल्डिंग के ऊपर लगे एक मोबाइल टावर में आज दोपहर आग लगने की खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार लुधियाना के एक मोबाइल टावर के ट्रांसफार्मर में आग लग गई। जिसके बाद धीरे-धीरे पूरा टावर आग की चपेट में आ गया। टावर से ऊंची-ऊंची लपटें निकलनी शुरू हो गईं। टावर में आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

जिसके बाद आग की घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। उनके मुताबिक आग शार्ट सर्किट के कारण लगी है।

वहीं बिल्डिंग के मालिक रवि ने जानकारी देते हुए बताया कि आग लगने के बाद उसने तुरंत दमकल विभाग को सूचित किया। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की दो गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। उनके मुताबिक शार्ट सर्किट से आग लगी। उनके अनुसार इस आग में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ, लेकिन टावर के उपकरण और उसकी बिल्डिंग को काफी नुकसान पहुंचा है।

Related posts

पाकिस्तान में 2 टेररिस्ट अटैक, 12 लोगों की मौत और 7 आतंकी ढेर

फिर वर्दी हुई दागदार, पंजाब महिला आयोग ने SSP जालंधर को भेजा नोटिस, SHO भूषण मामले में की जल्द कार्रवाई की मांग

जालंधर में चोरों ने पान की दुकान को बनाया निशाना, 4 लाख रुपए का सामान ले हुए फरार