जालंधर : ब्यूटी पार्लर व घर में लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/शहर)

जालंधर : जालंधर के लदेवाली चौक के नजदीक उस समय अफरा-तफरी मच गई, जहां शबनम मेकओवर अकादमी की बिल्डिंग में आग लग गई। आग बिल्डिंग के ऊपरी हिस्से में लगी थी, लेकिन धीरे-धीरे आग ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया कि आग पूरी बिल्डिंग में फैल गई। जिसके कारण घर का सारा सामान जलकर राख हो गया। जिससे लाखों का नुकसान हो गया।

जानकारी देते हुई शबनम ने बताया कि वह अपने स्टाफ के साथ नीचे सेलून में काम कर रहे थे। कि तभी एक जोरदार धमाका हुआ। इसके बाद सभी तुरंत बाहर निकल आए। बाहर आने के बाद घटना की सूचना तुरंत दमकल विभाग और पुलिस को दी गई। दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तेज आंधी आने के कारण लाइट गई हुई थी। इसके बाद एकदम से तेज वोल्टेज आई जिसके कारण यह आग लगी है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है की तुरंत इसका मुआवजा दिया जाए।

वही मौके पर पहुंचे दमकल विभाग के अधिकारी राजेंद्र सहोता ने बताया कि मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया गया हैं। गर्मियों के दिनों में जनता को चाहिए एक तो अपने घरों में अग्नि यंत्र जरूर रखें। घरों में बिजली का लोड इत्यादि भी चेक जरूर करवाएं। ताकि ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।

Related posts

DC और CP ने मौजूदा हालातों के चलते सुरक्षा तैयारियों का लिया जायजा, गलत सूचना फैलाने वालों को दी चेतावनी

DC के मार्गदर्शन में जिला रेडक्रॉस सोसायटी ने शहर में लगाया Blood Donation Camp

DC डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने नागरिकों से की संयम से खरीदारी करने की अपील