लुधियाना में कपडे की कतरन के गोदाम में लगी आग, शॉर्ट सर्किट बताई जा रही वजह

दोआबा न्यूज़लाईन (लुधियाना/पंजाब)

लुधियाना: पंजाब के लुधियाना से बीती रात एक गोदाम में आग लगने की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि यह आग बस्ती जोधेवाल के पास एक खोह (कपड़े की कतरन) के गोदाम में लगी है। जानकारी के अनुसार गोदाम में पड़ी लाखों की खोह आग लगने से जलकर खाक हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बीती रात एक खोह के गोदाम के अंदर आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि उसने देखते ही देखते पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया और गोदाम के अंदर रखी सारी खोह जलकर राख हो गई। आसपास के लोगों ने तुरंत इसकी सूचना फायर ब्रिगेड और गोदाम मालिक को दी। वहीं सूचना पाकर फायर बिग्रेड की छह गाड़ियां आईं और उन्होंने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।

वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंचे गोदाम के मालिक मोहम्मद कुरबान ने बताया कि रात को वे घर पर था जब उसे फोन आया कि गोदाम के अंदर से धुआं निकल रहा है। जिसके बाद तुरंत मौके पर जाकर उसने देखा की आग ने गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया, जिसमें रखी उसकी लाखों की खोह जलकर राख हो गई। बताया जा रहा है कि यह आग गोदाम में शार्ट सर्किट के कारण लगी है।

बता दें कि बीते सोमवार को भी लुधियाना में सुबह एक कपडे की फैक्ट्री में आग लगी थी। जिसमें एक मजदूर की मौत हो गई थी।

Related posts

पंजाब में ANTF ने पकड़ी 6 करोड़ की हेरोइन, जेल में बंद भाई भी करता था बड़े स्तर पर नशे की सप्लाई

सुखबीर बादल का इस्तीफा मंजूर, नए अध्यक्ष का चुनाव होगा जल्द

बड़ी खबर : आप विधायक को लगी गोली, सिर से हुई आर-पार