AMBALA: बाइक रिपेयर की दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक

दोआबा न्यूज़लाईन: (अम्बाला)

अंबाला के साहा में बस स्टैंड के नजदीक बीती रात एक बाइक रिपेयर की दुकान में अचानक भीषण आग लग गई। इस आगजनी में रिपेयर के लिए दुकान पर आईं 4 बाइक सहित दुकान में रखा लाखों का सामान जल कर रख हो गया है। वहीं पीड़ित दुकानदार के अनुसार यह आग दुकान में हुए शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है।

आग लगने की सूचना सड़क पर जा रहे युवकों ने दुकान से निकलती आग की लपटें देख आसपास के लोगों की दी जिसके बाद उन्होंने दुकान मालिक को इसके बारे में सूचित किया। जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी। वहीं घटना की सूचना पाकर दमकल विभाग ने मौके पर पहुंच कर करीब आधे घंटे की मशक़्क़त के बाद आग पर काबू पा लिया।

Related posts

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने व्यापक यातायात अभियान चलाया, वाहनों की जांच के साथ काटे गए चालान

कैबिनेट मंत्री भगत ने स्वतंत्रता सेनानियों के कल्याण के लिए पंजाब सरकार की दोहराई प्रतिबद्धता

कैबिनेट मंत्री भगत ने जालंधर विकास अथॉरिटी को स्वीकृत कॉलोनियों में बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश