AMBALA: बाइक रिपेयर की दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक

दोआबा न्यूज़लाईन: (अम्बाला)

अंबाला के साहा में बस स्टैंड के नजदीक बीती रात एक बाइक रिपेयर की दुकान में अचानक भीषण आग लग गई। इस आगजनी में रिपेयर के लिए दुकान पर आईं 4 बाइक सहित दुकान में रखा लाखों का सामान जल कर रख हो गया है। वहीं पीड़ित दुकानदार के अनुसार यह आग दुकान में हुए शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है।

आग लगने की सूचना सड़क पर जा रहे युवकों ने दुकान से निकलती आग की लपटें देख आसपास के लोगों की दी जिसके बाद उन्होंने दुकान मालिक को इसके बारे में सूचित किया। जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी। वहीं घटना की सूचना पाकर दमकल विभाग ने मौके पर पहुंच कर करीब आधे घंटे की मशक़्क़त के बाद आग पर काबू पा लिया।

Related posts

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने 18 पुलिस अधिकारियों को उनकी सेवानिवृत्ति पर दी भावभीनी विदाई

टैगोर अस्पताल और हार्ट केयर सेंटर में 2 और 3 मई को लगाया जाएगा Blood Donation Camp

जालंधर: एक्टिवा सवार को बचाते हुए बीच चौराहे पलटी कार, 3 जख्मी