AMBALA: बाइक रिपेयर की दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक

दोआबा न्यूज़लाईन: (अम्बाला)

अंबाला के साहा में बस स्टैंड के नजदीक बीती रात एक बाइक रिपेयर की दुकान में अचानक भीषण आग लग गई। इस आगजनी में रिपेयर के लिए दुकान पर आईं 4 बाइक सहित दुकान में रखा लाखों का सामान जल कर रख हो गया है। वहीं पीड़ित दुकानदार के अनुसार यह आग दुकान में हुए शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है।

आग लगने की सूचना सड़क पर जा रहे युवकों ने दुकान से निकलती आग की लपटें देख आसपास के लोगों की दी जिसके बाद उन्होंने दुकान मालिक को इसके बारे में सूचित किया। जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी। वहीं घटना की सूचना पाकर दमकल विभाग ने मौके पर पहुंच कर करीब आधे घंटे की मशक़्क़त के बाद आग पर काबू पा लिया।

Related posts

जालंधर में आयुष्मान आरोग्य केंद्र गरीबों के लिए बने सहारा, मुफ्त इलाज के साथ फ्री दवाईयां पाकर खुश हैं मरीज

IMA और कैपिटल अस्पताल ने स्तन कैंसर सहायता ग्रुप बैठक का किया आयोजन

DC ने बलिदान दिवस पर देश के लिए प्राण न्योछावर करने वाले शहीदों को भेंट की श्रद्धांजलि