चंडीगढ़ के एक क्रॉकरी स्टोर में लगी आग, शॉर्ट सर्किट बताई जा रही वजह

दोआबा न्यूज़लाईन

चंडीगढ़: चंडीगढ़ के इंडस्ट्रियल एरिया फेज-2 स्थित भगवती क्रोकरी स्टोर के गोदाम में आज शनिवार सुबह आग लग गई है। मिली जानकारी के अनुसार आग भगवती क्रोकरी स्टोर के गोदाम में लगी है। जिसके कारण गोदाम में रखा लाखों का प्लास्टिक का सामान जलकर राख हो गया है। वहीं आग लगने का पता चलने के बाद आसपास के लोगों ने तुरंत इसकी सूचना दमकल विभाग को दी। अभी तक आग बुझ नहीं पाई है और गोदाम से निकल रहे धुएं के गुब्बारों से आसमान भी काला दिख रहा है।

वहीं सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की पहले दो गाड़ियां मौके पर पहुंची। लेकिन गोदाम में लगी आग इतनी फ़ैल चुकी थी कि उसको बुझाने में दमकल की करीब आठ गाड़ियां मौके पर बुलाई गईं। बताया जा रहा है कि अभी तक आग बुझाने का काम दमकल विभाग द्वारा जारी है। वहीं आग को बढ़ता देख आसपास की दुकानों को भी खाली करवाया गया। बताया जा रहा है कि यह आग गोदाम में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है।

जानकारी के अनुसार भगवती क्रोकरी स्टोर में ग्राउंड फ्लोर पर डिस्प्ले स्टोर बनाया गया है जबकि पहले फ्लोर पर काफी बड़ा गोदाम है। आग सुबह पहले फ्लोर पर बने गोदाम में लगी। जिसमें अंदर पड़ा लाखों का प्लास्टिक का सामान जलकर राख हो गया है।

Related posts

पंजाब में अब नए पंचों को दिलाई जाएगी शपथ, 19 नवंबर को जिला स्तर पर आयोजित होंगे कार्यक्रम

अब 500 गज तक के प्लॉट की बगैर NOC के होगी रजिस्ट्री, नोटिफिकेशन जारी

बढ़ती ठंड के चलते पंजाब सरकार ने फिर बदली स्कूलों की TIMING, जानने के लिए पढ़ें खबर…