पंजाबी फिल्म अमर सिंह चमकीला एमी अवॉर्ड्स में 2 कैटेगरी में नॉमिनेट, सिंगर दिलजीत को मिलेगा बेस्ट एक्टर का अवार्ड

दोआबा न्यूजलाइन

मनोरंजन: पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत सिंह की फिल्म “अमर सिंह चमकीला” इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेट हुई है। यह फिल्म 90 के दशक के मशहूर पंजाबी लोक गायक चमकीला की जिंदगी पर आधारित है। जानकारी के अनुसार इस फिल्म को 2 कैटेगरी, बेस्ट एक्टर और बेस्ट फिल्म के लिए नामांकित किया गया है। इस बात की जानकारी खुद फिल्म में सिंगर चमकीला का किरदार निभाने वाले एक्टर दिलजीत सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी है।

वहीं इस बड़ी उपलब्धि पर बोलते पोस्ट शेयर कर दिलजीत दोसांझ ने कहा कि मैं सचमुच सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि अमर सिंह चमकीला, जो पंजाब के एक कलाकार थे, को आज इतने बड़े अंतरराष्ट्रीय मंच पर सराहा जा रहा है। यह नामांकन केवल मेरे नाम नहीं, बल्कि अमर सिंह चमकीला की पूरी विरासत के नाम है। मैं इम्तियाज अली का आभारी हूं, जिन्होंने मुझे इस किरदार के लिए चुना।”

अवार्ड में बेस्ट एक्टर के ख़िताब के लिए नॉमिनेट होने के लिए दिलजीत ने फिल्म के डायरेक्टर इम्तियाज अली का भी धन्यवाद किया। वहीं इम्तियाज अली ने फिल्म को 2 अवार्ड्स के लिए चुने जाने पर दिलजीत समेत अमर सिंह चमकीला की पूरी टीम को शुभकामनाएं दी हैं। इस फिल्म में चमकीला का किरदार पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ और उनकी पत्नी अमरजोत कौर का किरदार बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने निभाया है। इस फिल्म को टीवी मूवी/मिनी-सीरीज श्रेणी में नामांकित किया गया है।

बता दें कि चमकीला उनकी पत्नी अमरजोत पर 1988 में पंजाब के मोहशमपुर गांव में मंच पर चढ़ते समय कुछ लोगों ने गोलियां चला दी थीं। गोलीबारी में चमकीला और अमरजोत की मौके पर ही मौत हो गई।

Related posts

पंजाबी सिंगर खान साब के परिवार में पसरा मातम, गायक की मां ने अस्पताल में ली अंतिम सांस

“निक्का जैलदार- 4” को लेकर विवादों में घिरी एक्ट्रेस सोनम बाजवा, विरोध में आई SGPC और पंजाब कलाकार मंच

फिरोजपुर मंडल में महिला कर्मचारियों के लिए व्यापक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन