फिरोजपुर: उत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन ने किया बाल निकेतन विद्यालय का उद्घाटन

बाल निकेतन विद्यालय में नन्हें-मुन्हे विद्यार्थियों को मिलेगा उन्नत शैक्षणिक वातावरण

दोआबा न्यूज़लाइन

फिरोजपुर: फिरोजपुर के उत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन द्वारा आज उन्नत सुविधाओं से नवीनीकृत बाल निकेतन विद्यालय का उद्घाटन किया गया। इस विद्यालय का कायाकल्प करने में उत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन, फिरोजपुर की अध्यक्षा ममता साहू का अहम् योगदान है। नवीनीकरण कार्य के अंतर्गत विद्यालय की इमारत की मरम्मत, रंग रोगन, कक्षाओं में स्मार्ट बोर्ड की स्थापना, शुद्ध पेयजल की सुविधा, कूलर की व्यवस्था, कंप्यूटर प्रयोगशाला की सुविधा एवं पुस्तकालय का आधुनिकीकरण किया गया है। विधार्थियों के बैठने के लिए नई बेंच-डेस्क की व्यवस्था की गई है।

बाल निकेतन विद्यालय में विधार्थियों के मनोरंजन हेतु झूले एवं प्री नर्सरी के बच्चों के लिए अन्य खेल सामग्री की व्यवस्था की गई है। इससे न केवल बच्चों के मानसिक बल्कि शारीरिक विकास में भी सहायता मिलेगी। संगीत शिक्षा के लिए आधुनिक वाद्ययंत्रों की व्यवस्था की गई है जिसको सीखने और बजाने की प्रक्रिया से उनकी एकाग्रता में सुधार होगा।

इस पहल का उद्देश्य छात्रों को आरामदायक, सुविधाजनक और आधुनिक शिक्षण वातावरण प्रदान करना है, जिससे उनकी शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार हो सके। इस कायाकल्प से छात्रों की रचनात्मकता और सीखने की क्षमता को नई दिशा मिलेगी। बाल निकेतन विद्यालय में प्री नर्सरी और क्लास 1 से 8 तक के बच्चों के लिए पढाई की उत्तम व्यवस्था है। इस विद्यालय में न्यूनतम मासिक शुल्क में बेहतर और आधुनिक शिक्षा प्रदान की जाती है।

इस अवसर पर उत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन की सचिव डॉ. शिवानी, संगठन की सदस्याएं नीलम, गौरी, गरिमा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रंजना सहगल, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी साक्षी सिंह आदि उपस्थित रही।

Related posts

श्री बाबा नंद जी के बरसी समागम पर 24-28 अगस्त के बीच श्री नानकसर रेलवे स्टेशन पर रुकेंगी कई ट्रेनें, देखें List…

BIG BREAKING : पंजाबी फिल्मों के सुपर स्टार जसविंदर भल्ला अब हमारे बीच नहीं रहे

केंद्र सरकार द्वारा राशन कार्ड धारकों के नाम सूची से हटाने को लेकर कैबिनेट मंत्री भगत ने BJP पर साधा निशाना