फिरोजपुर मंडल ने चलाया विशेष टिकट चेकिंग अभियान, अब तक करीब 2.66 करोड़ रुपए का एकत्रित किया राजस्व

मंडल की सभी लाइनों पर जारी रहेगा ये टिकट चेकिंग अभियान: परमदीप सैनी, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक

दोआबा न्यूजलाइन

फिरोजपुर: फिरोजपुर मंडल ने मुख्यालय विशेष टिकट चेकिंग अभियान के निर्देशानुसार एक विशेष टिकट जांच अभियान शुरू किया है जो 21 मई 2025 तक चलेगा। 22 अप्रैल से शुरू हुए इस अभियान को मंडल रेल प्रबंधक संजय साहू के निर्देशन में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक परमदीप सिंह सैनी की अगुवाई में चलाया जा रहा है। अब तक 39 हजार से ज्यादा यात्रियों से लगभग 2.66 करोड़ रुपए से अधिक का राजस्व एकत्रित किया गया है। गंगा सतलुज एक्सप्रेस, फिरोजपुर-पटना समर स्पेशल, मालवा सुपरफास्ट एक्सप्रेस, आम्रपाली एक्सप्रेस, अमृतसर हावड़ा मेल, बेगमपुरा एक्सप्रेस, सहरसा गरीब रथ एक्सप्रेस, जम्मूतवी एक्सप्रेस, सचखंड एक्सप्रेस आदि ट्रेनों में टिकट जांच किये जा रहे है।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक परमदीप सिंह सैनी ने यात्रियों से वैध टिकटों के साथ यात्रा करने, ट्रेनों में चढ़ने-उतरने के लिए उचित कतार बनाए रखने, क्यूआर-सक्षम सुविधाओं के साथ डिजिटल भुगतान के विकल्पों का उपयोग करने, ज्वलनशील वस्तुओं को ले जाने से बचने, प्लेटफार्म बदलने के लिए फूट ओवर ब्रिज (एफओबी) का प्रयोग करने और यात्रा करते समय वैध पहचान पत्र प्रस्तुत करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि यह टिकट चेकिंग अभियान मंडल के सभी लाइनों पर जारी रहेगा।

Related posts

फिरोजपुर मंडल द्वारा पार्सल कार्यालयों में 15 दिनों के लिए चलाया गया एक विशेष पार्सल जांच अभियान

पाकिस्तानी ड्रोन हमले में झुलसी महिला ने तोड़ा दम, पति की हालत गंभीर, बेटा भी घायल

शादी में पटाखे और आतिशबाजी चलाना दूल्हे को पड़ा महंगा, दर्ज हुई FIR