खन्ना में किसान नेता डल्लेवाल के समर्थन में किसानों ने निकाला ट्रैक्टर मार्च

किसानों ने SDM कार्यालय के बाहर जलाई कृषि कानूनों की कॉपियां

दोआबा न्यूज़लाईन

खन्ना: पंजाब-हरियाणा के खनौरी बॉर्डर पर 49 दिन से किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की भूख हड़ताल आज भी जारी है। जानकारी के अनुसार आज डल्लेवाल के समर्थन में किसान संगठनों ने खनौरी बॉर्डर पर बड़ा प्रदर्शन किया। पहले तो किसान संगठनों ने संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले खन्ना में ट्रैक्टर मार्च निकाला और फिर एसडीएम कार्यालय के बाहर कृषि कानूनों की प्रतियां जलाकर विरोध जताया।

जानकारी के अनुसार इस विरोध प्रदर्शन में राजेवाल और लखोवाल समूह सहित विभिन्न किसान संगठनों के नेता शामिल हुए। भारतीय किसान यूनियन लखोवाल के जिला उपाध्यक्ष अमृत सिंह बेनीपाल ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार किसानों और पंजाबियों के साथ भेदभाव कर रही है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सरकार पहले रद्द किए गए कृषि कानूनों को किसी न किसी रूप में फिर से लागू करने की कोशिश कर रही है, जिसे किसान कभी स्वीकार नहीं करेंगे।

वहीं प्रदर्शन के दौरान भारतीय किसान यूनियन राजेवाल के नेता प्रगट सिंह कोट पनेच ने घोषणा करते हुए कहा कि 26 जनवरी को बड़े पैमाने पर ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि किसान नेता डल्लेवाल के समर्थन में सभी किसान संगठन एकजुट हो गए हैं और संयुक्त किसान मोर्चा के निर्णयों का पालन किया जाएगा। किसानों की मांग है कि केंद्र सरकार उनकी मांगों को पूरा करे।

Related posts

जालंधर को मिली पहली महिला पुलिस कमिश्नर, IPS अधिकारी धनप्रीत कौर ने संभाला चार्ज

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार, 15 पेटी अवैध शराब जब्त

Daily Horoscope : आज आप क्रोध पर नियंत्रण रखें, नहीं तो बने काम बिगड़ेंगे