अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस के भारत दौरे का किसानों ने किया विरोध, किसान नेता पंधेर ने कह दी ये बड़ी बात…

दोआबा न्यूजलाइन

पंजाब: अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस चार दिवसीय भारत दौरे पर परिवार सहित आज दिल्ली पहुंच गए हैं। वहीं इस बारे में पता चलते ही पंजाब में किसानों द्वारा इस बात का विरोध शुरू हो गया है। इस बात का विरोध जताते हुए किसान मजदूर मोर्चा ने तय किया है कि पंजाब समेत पूरे भारत में 23 और 24 अप्रैल को केंद्र सरकार और अमेरिका के उपराष्ट्रपति के पुतले जलाए जाएंगे। इस मुद्दे पर आज शाम 5 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस होने जा रही है। जिसमें किसान ओलावृष्टि या आग के कारण जो फसल नष्ट हुई है उसकी सरकारों से मुआवजे की मांग भी करेंगे।

वहीं इस बारे में बोलते हुए संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक एवं किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस और पीएम नरेंद्र मोदी के बीच मुलाकात हो रही है। उन्होंने कहा कि अमेरिका भारत पर कृषि, डेयरी, पोल्ट्री और कपड़ा जैसे अन्य व्यापार को कर मुक्त करने का लगातार दबाव डाल रहा है, जिसे मुक्त व्यापार समझौता कहा जाता है।

वहीं उन्होंने यह भी कहा कि अब भारत अमेरिका के दबाव में कृषि क्षेत्र के खिलाफ समझौते करने जा रहा है, जिसका वे कड़ा विरोध करते हैं। उन्होंने बताया कि इस विरोध के चलते 23 व 24 अप्रैल को भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व अमेरिकी उपराष्ट्रपति का पुतला फूंक विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने सभी संगठनों, ट्रेड यूनियनों और व्यापारिक एसोसिएशनों से भी अपील करते हुए कहा कि वे इस विरोध प्रदर्शन में उनका साथ दें और इस समझौते का विरोध करें ताकि भविष्य में लोगों को भारी नुकसान न उठाना पड़े।

Related posts

पंजाब वासियों के लिए खुशखबरी, सरकार ने बंद किया अब ये TOLL PLAZA

पंजाब में IFS और PFS 17 अधिकारी Transfer, पढ़ें List…

Canada जाने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर, अब पंजाब से कनाडा का सफर हुआ और आसान