किसान आंदोलन 2 : पंजाब के कई इलाकों में Internet सुविधा हुई बंद

दोआबा न्यूज़लाईन (पंजाब/देश)

किसान आंदोलन 2 तेजी से आगे बढ़ता नजर आ रहा है। आंदोलन के बीच सबसे बड़ी खबर पंजाब से सामने आ रही है। केंद्र द्वारा पंजाब हरियाणा बार्डर के साथ लगते कई इलाकों में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। जारी हुए आदेशों के अनुसार जिला पटियाला के समाना, घनौर, देवीगढ़, बलभेरा, जिला संगरूर के पी.एस खनौरी, मनूक, लेहरा, सुनाम, छजली और फतेहगढ़ साहिब में 16 फरवरी रात तक इंटरनेट बंद रहेगा।

बता दें कि पंजाब से मार्च कर रहे सैकड़ों किसानों को दिल्ली से लगभग 200 किलोमीटर दूर अंबाला के पास हरियाणा के साथ राज्य की सीमा पर रोक दिया गया है। हरियाणा सुरक्षा बलों ने उन्हें तितर-बितर करने की कोशिश करने के लिए उन पर आंसू गैस का इस्तेमाल किया है। जिसके विरोध में किसान भारत बंद करेंगे।

Related posts

गोलीबारी के बाद जालंधर पुलिस ने लंडा गैंग के दो गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया; 7 हथियार बरामद

पंजाबी रैपर शुभ UN के ग्लोबल ब्रांड एम्बेसडर हुए नियुक्त

पंजाब की चार विधानसभा की वोटिंग पर update