किसानों ने कूच को लेकर ट्रैक्टर किए मॉडिफाई, जानें खासियत, 15 अगस्त को निकालेंगे मार्च

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर : भारत में किसान आंदोलन 2.0 की आहट सुनाई दे रही है। दरअसल, संयुक्त किसान मोर्चा ने 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस को ट्रैक्टर मार्च निकालने का ऐलान किया है। साथ ही किसानों ने हरियाणा सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की भी घोषणा की है। खास बात है कि राजधानी दिल्ली में साल 2021 में गणतंत्र दिवस के दौरान ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया था, जिसके चलते भारी हिंसा और तोड़फोड़ की खबरें सामने आई थीं।

वहीं इस मामले को लेकर जालंधर में किसानों ने ट्रैक्टर मॉडिफाई अभी से करने शुरू कर दिए है।

इस सबंधी जानकारी देते हुए किसान ने कहा ट्रैक्टर मार्च को लेकर वह ट्रैक्टर को मोडिफाई कर रहे है। किसान ने कहा कि 13 फरवरी से उन्हें हरियाणा सरकार द्वारा रोका गया है। उन्होंने कहा कि नए 3 काले कानून को लेकर रोष प्रदर्शन करना है। पहले जिले में डीसी द्वारा धारा 144 लागू करते थे, लेकिन अब डीसी साहिब की जगह डिप्टी साहिब को वह पॉवर दे दी है। उन्होंने कहा कि यह खतरनाक कानून किसान और आम जनता के लिए लाए जा रहे है। किसान नेता ने कहा कि उन्होंने 15 अगस्त इसलिए चुना है कि अगर वह आजाद होते तो क्यों नहीं उन्हें शांतमयी ढंग से दिल्ली जाकर प्रदर्शन करने दिया जाता।

हरियाणा सरकार द्वारा काफी समय से बॉर्डर को बंद किया हुआ है, जिससे व्यापारी वर्ग सहित आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार जनता के मसले हल करने के लिए होती है, उन्हें परेशान करने के लिए नहीं होती। उन्होंने कहा कि बॉर्डर पर कील लगा दी गई, ऊंची-ऊंची दीवारे खड़ी कर दी गई। वहीं सरकार से साथ किसानों की मीटिंग को लेकर उन्होंने कहा कि वह मीटिंग करने के लिए तैयार है, लेकिन सरकार क्यों नहीं दोबारा उनके साथ मीटिंग कर रही। वहीं उन्होंने कहा कि 3 काले कानून को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने खुद वापिस लेने का आश्वासन दिया था, लेकिन अब तक क्यों नहीं वापिस लिए गए। वहीं पराली से धुएं को लेकर किसान ने कहा कि फैक्ट्रियों से निकल रहे चिमनी धुएं के खिलाफ क्यों नहीं एक्शन लिया जाता। उन्होंने कहा कि दोआबा कमेटी के आहवान पर ट्रैक्टर मोडिफाई किए गए। मोडिफाई ट्रैक्टर की खासियत यह है कि जो बह रहे दरिया में से गुजर जाते है। यह ट्रैक्टर पहाड़ों से भी गुजर सकते है। वहीं तजिंदर ने बताया कि इस ट्रैक्टर में बंपर मोडिफाई किए गए है, दरअसल, पिछली बार बंपर को काफी नुकसान हुआ था। वहीं ट्रैक्टर की पॉवर को बढ़ाया गया है।

Related posts

जॉइंट पार्लियामेंट कमेटी से जाँच करवाने की मांग : अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग

गोलीबारी के बाद जालंधर पुलिस ने लंडा गैंग के दो गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया; 7 हथियार बरामद

पुलिस ने आदमपुर डकैती मामले में काबू किए 3 लोग, मोटरसाइकिल, हथियार और मोबाइल फोन बरामद