PM की रैली के विरोध में फिर आमने-सामने हुए किसान और पुलिस, पटियाला-राजपुरा हाईवे किया बंद

दोआबा न्यूज़लाईन (पटियाला/राजनीति)

पटियाला: पंजाब दौरे पर आए पीएम नरेंद्र मोदी आज पटियाला में भाजपा की उम्मीदवार परनीत कौर के हित में एक रैली को संबोधित करने वाले हैं। लेकिन दूसरी तरफ पीएम मोदी से नाराज चल रहे किसान नहीं चाहते की मोदी की यह रैली हो। इसी के चलते रैली और पीएम मोदी का विरोध करने के लिए किसान भरी मात्रा में पटियाला पहुंच रहे हैं। जानकारी के अनुसार किसानों को पुलिस ने रास्ते में ही रोक दिया है। दरअसल किसान राजपुरा की तरफ से पटियाला में दाखिल होना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने पटियाला-राजपुरा हाईवे बंद कर दिया है।

वहीं किसान पीएम की रैली के विरोध पर लगातार अड़े हुए हैं, लेकिन पुलिस उन्हें आगे जाने से रोक रही है। पुलिस के साथ पैरामिलिट्री फोर्स भी यहां तैनात है। इसके साथ पुलिस द्वारा बैरिकेडिंग और रेत से भरे ट्रक खड़े किए गए हैं। किसानों के विरोध को देखते हुए प्रशासन ने पटियाला-राजपुरा हाईवे बंद कर दिया है। खबर यह भी है कि शंभू बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसान भी पटियाला में पीएम की रैली के विरोध के लिए रवाना हो गए हैं।

वहीं किसानों के इस विरोध को लेकर पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के बेटे रणइंदर ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि विरोध से फर्क नहीं पड़ता है। उनके परिवार की पटियाला के लोगों से पारिवारिक सांझ है। वहीं पीएम मोदी पटियाला पहुंच गए हैं और थोड़ी देर में वह रैली को संबोधित करेंगे।

Related posts

कैबिनेट मंत्री भगत ने स्वतंत्रता सेनानियों के कल्याण के लिए पंजाब सरकार की दोहराई प्रतिबद्धता

कैबिनेट मंत्री भगत ने जालंधर विकास अथॉरिटी को स्वीकृत कॉलोनियों में बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

पार्षद समयबद्ध ढंग से करवाएं जनता की मुश्किलों को हल: मोहिंदर भगत