किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने 131 दिन बाद पानी पीकर समाप्त किया अपना अनशन

दोआबा न्यूजलाइन

फतेहगढ़ साहिब: किसान आंदोलन 2 में मजबूती से डटे रहे संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) के नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने बीते दिन रविवार को शहीदों की धरती फतेहगढ़ साहिब की अनाज मंडी में हुई महा पंचायत दौरान 131 दिन बाद अपना आमरण अनशन समाप्त कर दिया है। जानकारी के अनुसार पहले गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब के मुख्य ग्रंथी भाई हरपाल सिंह ने डल्लेवाल के अनशन की समाप्ति पर अरदास की और वहीं किसान आंदोलन की बेहतरी के लिए भी अरदास की। जिसके बाद उन्होंने किसान नेता डल्लेवाल को पानी पिलाकर उनका अनशन खत्म करवा दिया।

बता दें कि जगजीत सिंह डल्लेवाल ने फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर क़ानूनी गारंटी सहित आंदोलनकारी किसानों कि विभिन्न मांगों को लेकर 26 नवंबर 2024 को अनशन पर बैठ गए थे। अब बीते दिन उन्होंने पंजाब के फतेहगढ़ साहिब के सरहिंद में आयोजित किसान महापंचायत में अपना अनशन समाप्त करने कि घोषणा की थी। इस दौरान उन्होंने कहा कि फसलों पर एमएसपी पर क़ानूनी गारंटी और अन्य मांगों पर उनकी लड़ाई जारी रहेगी।

इस दौरान उन्होंने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह अनशन खत्म हुआ है ना कि आंदोलन, आंदोलन पहले से और ज्यादा तेजी से जारी रहेगा। केंद्र सरकार के कृषि मंत्री द्वारा उनको बैठक में 4 तारीख की बैठक में हिस्सा लेने की अपील की गई है। सरकार को कोई गलतफहमी ना हो हम अपने साथियों सहित इस बैठक में हिस्सा जरूर लेंगे और दलीलों अपीलों के साथ सरकार पर अपनी किसने की मांगों को लेकर अपनी मांगे रखी जाएगी। उनका आंदोलन ना तो खत्म हुआ है और ना ही मांगे पूरी होने तक खत्म होगा।

Related posts

लेखिका रूबी सिंह ने “अनकहे जज़्बात” किताब को किया रिलीज़, जाने क्या ख़ास है किताब में

रामनवमी के अवसर पर तमिलनाडु को नया तोहफा देंगे PM मोदी, पंबन रेल पुल का करेंगे उद्घाटन

पटियाला अस्पताल से डिस्चार्ज हुए किसान नेता डल्लेवाल, बोले- आने वाले दिनों में तेज होगा आंदोलन