खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता डल्लेवाल की बिगड़ी तबियत, SC ने पंजाब सरकार को लगाई फटकार

कहा- डल्लेवाल के टेस्ट-CT स्कैन करवाना आपकी जिम्मेदारी

दोआबा न्यूजलाईन

पटियाला/अंबाला: खनौरी बॉर्डर से किसान आंदोलन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं। मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 दिनों से अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की आज सुबह तबियत बिगड़ गई है। बताया जा रहा हैं कि अनशन पर बैठे किसान नेता डल्लेवाल कि सुबह अचानक तबियत ज्यादा बिगड़ गई और वे चकर खाकर निचे गिर गए। इस दौरान उन्हें खून की उलटियां भी हुईं। फिलहाल अभी बताया जा रहा हैं कि अभी वे स्टेबल है। बता दें की किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल फसल पर MSP के गारंटी कानून सहित अन्य कई मांगों को लेकर अनशन पर बैठे है।

वहीं आज गुरुवार को किसान आंदोलन पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार को जमकर फटकार लगाई। कोर्ट ने कहा कि डल्लेवाल की सेहत का ध्यान रखना राज्य सरकार की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि- 70 साल का आदमी पिछले 24 दिन से भूख हड़ताल पर है। आप कैसे कह सकते डल्लेवाल ठीक हैं। जब उनकी कोई जांच नहीं हुई, ब्लड टेस्ट नहीं हुआ, ECG नहीं हुई।

बता दें कि कोर्ट ने एक दिन पहले 18 दिसंबर को भी इस मामले पर सुनवाई की थी। जहां राज्य सरकार को निर्देश दिए गए थे कि डल्लेवाल पर ढील न बरतें। वे जननेता हैं और उनसे किसानों की भावनाएं जुड़ी हुई हैं। कोर्ट ने कहा कि उनकी सेहत का ध्यान रखना राज्य सरकार की जिम्मेदारी है।

Related posts

फिरोजपुर मंडल में आज से चलाया गया स्पेशल टिकट चेकिंग ड्राइव, पहले दिन वसूला गया 10 लाख रूपए जुर्माना

जालंधर के इन पुलिस अधिकारियों के हुए तबादले, देखें List…

पंजाब ने केंद्र से 250 करोड़ रुपये के मनरेगा फंड को तुरंत जारी करने की मांग की