दोआबा न्यूजलाइन
पंजाब: किसान आंदोलन-2 में भूख हड़ताल के जरिए महीनों जुटे रहे संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) के नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल आज यानि वीरवार को पटियाला के अस्पताल से छुट्टी मिल गई, जहां से डल्लेवाल सीधे अपने पैतृक गांव में हुई किसान महापंचायत में पहुंचे। इस दौरान डल्लेवाल ने मीडिया को संबोधित करते हुए पंजाब सीएम भगवंत मान और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोध किया।
वहीं महापंचायत के दौरान डल्लेवाल ने कहा कि भगवंत मान ने केवल केजरीवाल को बचाने के लिए सारे पंजाब को धोखा दिया है। क्योंकि फसली विविधीकरण तभी संभव है, जब फसलों पर एमएसपी मिलेगी। इसके बिना पंजाब के पानी को नहीं बचाया जा सकता है। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि आंदोलन से केंद्र सरकार पर दबाव बन गया था। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें 40 साल का अनुभव था कि जब सरकार मीटिंग के लिए बुला लेती है तो मोर्चे पर हमला नहीं करते हैं। लेकिन यह हमारी गलती थी।
वहीं उन्होंने चेताते हुए कहा कि आंदोलन से किसानों को खदेड़ने के दौरान उनकी चोरी हुई ट्रॉलियां व सामान का तलाशने वाले लोगों को बेवजह तंग किया गया तो किसान इस पर एक्शन लेंगे। उन्होंने बताया कि अब वह जिला फरीदकोट स्थित अपने गांव डल्लेवाल जा रहे हैं, जहां किसान महापंचायत में शामिल होंगे और किसानों को दो मिनट का संदेश देंगे। वहीं किसान नेता अभिमन्यु सिंह कोहाड़ ने बताया कि किसान आंदोलन को तेज करने के लिए अप्रैल से मई तक डल्लेवाल के कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल तैयार कर लिया गया है। ये कार्यक्रम पंजाब और हरियाणा में आयोजित होंगे, जिसमें डल्लेवाल हिस्सा लेंगे।