फेमस भजन गायक हंसराज रघुवंशी को मिली जान से मारने की धमकी, MP के 1 युवक के खिलाफ मामला दर्ज

दोआबा न्यूज़लाइन

हिमाचल/मनोरंजन: हिमाचल के चर्चित भजन गायक हंसराज रघुवंशी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि फेमस सिंगर हंसराज रघुवंशी को परिवार समेत जान से मारने की धमकी मिली है। इसके साथ ही गायक से 15 लाख रुपए की भी डिमांड की गई है। बताया जा रहा है कि गायक हंसराज को धमकी देने वाले ने खुद को लॉरेंस व गोल्डी बराड़ गैंग का सदस्य बताया है। सिंगर को आरोपी द्वारा धमकी देने की शिकायत उनके सिक्योरिटी गार्ड विजय कटारिया ने मोहाली में शिकायत दर्ज करवाई है।

जानकारी के अनुसार आरोपी मध्य प्रदेश का रहने वाला है और आरोपी सिंगर की शादी में भी शामिल हुआ था। उसने पहले परिवार के साथ नजदीकियां बढ़ाईं और फिर खुद को सिंगर का छोटा भाई बताकर लोगों से ठगी करने लगा। बताया जा रहा है कि आरोपी हंसराज के मध्य प्रदेश में होने वाले अधिकतर प्रोग्राम में भी शामिल हुआ करता था। वहीं बताया यह भी जा रहा है कि रविवार की शाम का एक ऑडियो भी सामने आया है, जिसमें आरोपी सिंगर के स्टाफ से बातचीत कर रहा है। इसमें आरोपी लॉरेंस, गोल्डी बराड़ और पुलिस अफसरों से सेटिंग की बात कर रहा है।

Related posts

Breaking News: दिल्ली के 3 कोर्ट और 2 CRPF स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, हाई अलर्ट पर राजधानी

विवादों में घिरे पंजाबी गायक बब्बू मान, हिंदू संगठन ने गायक के खिलाफ की बेअदबी की शिकायत

अमृतसर Bus Stand पर Firing, निजी बस कंपनी का कर्मचारी गोली लगने से घायल, जानें वजह