जालंधर : अमन नगर में नकली फॉर्च्यून ऑयल बेचने वाला काबू, रेड कर किया भंडाफोड़

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर(पूजा मेहरा) अमन नगर में एक फैक्ट्री में फॉर्च्यून ऑयल का लेवल लगाकर नकली तेल बेचा जा रहा था। इस दौरान कंपनी के अधिकारियों ने पुलिस को शिकायत देकर मौके पर रेड की। मौके पर पहुंची पुलिस पार्टी ने फॉर्च्यून कंपनी के स्टिकर व अन्य सामान बरामद कर लिया। वहीं फैक्ट्री के मालिक अनिल कुमार निवासी अमन नगर को गिरफ्तार कर लिया गया हैं। फैक्ट्री में बरामद हुए टीन से नकली रिफाइंड भी मिला हैं।

थाना 8 के प्रभारी गुरमुख सिंह ने बताया कि उनके पास फॉर्च्यून कंपनी की एक टीम आई थी, जिनके साथ अधिकारी-ऐक्सपर्स्ट भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि एक फैक्ट्री में उनकी कंपनी का नकली रिफाइंड तैयार कर मार्किट में बेचा जा रहा हैं। इसके बाद पुलिस ने जल्द इस मामले की जांच शुरू की, जब पुलिस ने रेड की तो अंदर रिफाइंड तैयार करने की मशीनरी भी मिली।

वहीं कंपनी के सीनियर अधिकारी रमेश दत्त ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि अमन नगर में हरि सन एग्रो नाम की फैक्ट्री उनके ब्रांड का नकली तेल बेच रही हैं, इस मामले में पुलिस कमिश्नर को शिकायत दी तो उन्होंने डीएसपी-1 को आदेश दिए।

Related posts

‘चेतना’ प्रोजेक्ट’ द्वारा विद्यार्थियों को दी जा रही ‘लाइफ सेविंग स्किल्स’ की ट्रेनिंग

कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा के अध्यक्ष बनने से और मजबूत होगी पार्टी: MLA रमन अरोड़ा

Daily Horoscope: जानिए आज किन राशियों की चमकेगी किस्मत