जालंधर : अमन नगर में नकली फॉर्च्यून ऑयल बेचने वाला काबू, रेड कर किया भंडाफोड़

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर(पूजा मेहरा) अमन नगर में एक फैक्ट्री में फॉर्च्यून ऑयल का लेवल लगाकर नकली तेल बेचा जा रहा था। इस दौरान कंपनी के अधिकारियों ने पुलिस को शिकायत देकर मौके पर रेड की। मौके पर पहुंची पुलिस पार्टी ने फॉर्च्यून कंपनी के स्टिकर व अन्य सामान बरामद कर लिया। वहीं फैक्ट्री के मालिक अनिल कुमार निवासी अमन नगर को गिरफ्तार कर लिया गया हैं। फैक्ट्री में बरामद हुए टीन से नकली रिफाइंड भी मिला हैं।

थाना 8 के प्रभारी गुरमुख सिंह ने बताया कि उनके पास फॉर्च्यून कंपनी की एक टीम आई थी, जिनके साथ अधिकारी-ऐक्सपर्स्ट भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि एक फैक्ट्री में उनकी कंपनी का नकली रिफाइंड तैयार कर मार्किट में बेचा जा रहा हैं। इसके बाद पुलिस ने जल्द इस मामले की जांच शुरू की, जब पुलिस ने रेड की तो अंदर रिफाइंड तैयार करने की मशीनरी भी मिली।

वहीं कंपनी के सीनियर अधिकारी रमेश दत्त ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि अमन नगर में हरि सन एग्रो नाम की फैक्ट्री उनके ब्रांड का नकली तेल बेच रही हैं, इस मामले में पुलिस कमिश्नर को शिकायत दी तो उन्होंने डीएसपी-1 को आदेश दिए।

Related posts

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने व्यापक यातायात अभियान चलाया, वाहनों की जांच के साथ काटे गए चालान

कैबिनेट मंत्री भगत ने स्वतंत्रता सेनानियों के कल्याण के लिए पंजाब सरकार की दोहराई प्रतिबद्धता

कैबिनेट मंत्री भगत ने जालंधर विकास अथॉरिटी को स्वीकृत कॉलोनियों में बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश