तीज पर्व पर उमंग और उल्लास – शर्मा परिवार ने पारिवारिक एकता के साथ मनाया पर्व

जालंधर : हरियाली और उमंग का प्रतीक तीज पर्व शर्मा परिवार ने पूरे हर्ष और उत्साह के साथ मनाया। परिवार के सभी सदस्य इस अवसर पर एकत्र हुए और पारंपरिक रीति-रिवाज़ों के साथ त्योहार का आनंद लिया।

महिलाओं ने सुंदर परिधान पहनकर गीत-संगीत और झूले की परंपरा को जीवंत किया, वहीं बच्चों और बड़ों ने पारिवारिक मेल-जोल के इस पर्व को एक सांस्कृतिक उत्सव का रूप दे दिया।

शर्मा परिवार के अनुसार, “परिवार के साथ तीज मनाना सिर्फ एक परंपरा नहीं, बल्कि भावनात्मक जुड़ाव और प्रेम का प्रतीक है। यह हमें हमारी जड़ों और संस्कृति से जोड़े रखता है।”

ऐसे पर्व न केवल सामाजिक एकता को मज़बूत करते हैं, बल्कि सांस्कृतिक धरोहर को नई पीढ़ी तक पहुँचाने का माध्यम भी बनते हैं।

Related posts

जालंधर पुलिस ने 32 हॉटस्पॉट पर चलाया तलाशी अभियान, NDPS के कुल 11 मामले दर्ज

जालंधर ग्रामीण पुलिस ने आदमपुर से काबू किया 1 तस्कर, 200 ग्राम हेरोइन और 1 मोटरसाइकिल बरामद

जालंधर-फगवाड़ा नेशनल हाईवे पर रेस लगाते युवकों की बाइक आपस में टकराई, 4 नीग्रो सहित 6 घायल