दोआबा न्यूजलाइन (जालंधर ) :
मानव सहयोग स्कूल की छात्राओं ने इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां में पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित ज़ोनल वॉलीबॉल प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का नाम रोशन किया। छात्राओं ने अंडर-14 और अंडर-19 वर्ग में प्रथम स्थान तथा अंडर-17 वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबलों में मानव सहयोग स्कूल की छात्राओं का प्रदर्शन कुछ इस तरह रहा :
अंडर-14 वर्ग में मानव सहयोग स्कूल ने इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां को पराजित किया।
अंडर-19 वर्ग में भी मानव सहयोग स्कूल ने इनोसेंट हार्ट्स स्कूल के विरुद्ध निर्णायक जीत दर्ज की।
अंडर-17 वर्ग में मानव सहयोग स्कूल को कैम्ब्रिज इंटरनेशनल स्कूल (Co-ed) से कड़े मुकाबले में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।
छात्राओं ने टूर्नामेंट में अनुशासन, टीम भावना और उत्कृष्ट खेल कौशल का प्रदर्शन करते हुए यह सिद्ध कर दिया कि दृढ़ निश्चय और निरंतर अभ्यास से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सपना कुमार ने छात्राओं को उनकी उपलब्धियों पर बधाई देते हुए कहा, “हमारी छात्राओं ने खेल के क्षेत्र में जिस आत्मविश्वास और सामर्थ्य का प्रदर्शन किया है, वह सराहनीय है। वे विद्यालय के लिए गौरव की प्रतीक हैं।”
विद्यालय प्रबंधन समिति ने भी विजेता टीमों और प्रशिक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए इस उपलब्धि को विद्यालय की मजबूत खेल नीति और छात्राओं की लगन का परिणाम बताया।