जालंधर नगर निगम चुनाव : बूथों पर भेजी जाएगी EVM मशीन, पुलिस ने शहर में बढ़ाई सुरक्षा

दोआबा न्यूजलाईन

जालंधर : नगर निगम चुनावों को लेकर प्रशासन ने भी सभी तैयारियां मुकम्मल कर ली है। कल यानि 21 दिसंबर को वोटिंग होगी और शाम को नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे। इसी कड़ी में शहर में सुरक्षा को देखते हुए कमिश्नरेट पुलिस की ओर से करीब 2 हजार कर्मचारी तैनात किए जाएंगे। ताकि चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो सकें। शहर में कुल 677 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। वहीं 176 संवेदनशील बूथ हैं। जिनमें से 6 अति संवेदनशील बूथ हैं। जिसे लेकर शहर की पुलिस काफी चौकसी बरत रही है, ताकि किसी तरह की कोई घटना न हो।

चुनावों को लेकर पुलिस की ओर से सीसीटीवी वैन और वीडियोग्राफी कराई जाएगी। हर सब डिवीजन के एसीपी थानों के एसएसओ के साथ फील्ड में रहेंगे और शांति व्यवस्था बनाए रखेंगे। चुनाव से दो दिन पहले ही अलग-अलग इलाकों में पुलिस की ओर से फ्लैग मार्च निकाला जा रहा हैं, ताकि शांतिमय ढंग से वोटर्स वोट ढाल सके।

बाहरी राज्यों से करीब 1200 कर्मचारी आएंगे। सब-डिवीजन के हिसाब से अलग-अलग टुकड़ियों को बांटा जाएगा और उनकी निगरानी डीएसपी रैंक के अधिकारी करेंगे। इसके साथ ही पुलिस कंट्रोल रूम से ग्राउंड कर्मचारियों की कनेक्टिविटी भी बढ़ा दी गई है।

Related posts

जालंधर को मिली पहली महिला पुलिस कमिश्नर, IPS अधिकारी धनप्रीत कौर ने संभाला चार्ज

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार, 15 पेटी अवैध शराब जब्त

Daily Horoscope : आज आप क्रोध पर नियंत्रण रखें, नहीं तो बने काम बिगड़ेंगे