राजनीतिक बंधनों से ऊपर उठकर हर कोई मानवता और आध्यात्मिक संस्थाओं की निस्वार्थ सेवा करके अपनी नैतिक जिम्मेदारी निभाए : राज्यपाल

जालंधर : राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया आज ऐतिहासिक सिद्ध शक्तिपीठ श्री देवी तलाब मंदिर पहुंचे ,और सरोवर की कार सेवा की शुरुआत की और उन्होंने सभी वर्गों के लोगों से इस पवित्र सेवा में सक्रिय तौर पर भाग लेने की अपील की।

इससे पहले पंजाब विधान सभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां, कैबिनेट मंत्री और आम आदमी पार्टी के पंजाब प्रधान अमन अरोड़ा, कैबिनेट मंत्री गुरमीत सिंह खुंडियां, आम आदमी पार्टी पंजाब के प्रभारी मनीष सिसोदिया, पद्म भूषण बरजिंदर सिंह हमदर्द और श्री देवी तलाब प्रबंधक कमेटी के प्रधान शीतल विज के साथ पंजाब के राज्यपाल कार सेवा की शुरुआत करने से पहले पवित्र मंदिर में नतमस्तक हुए।

इस मौके पर संगत को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने इस पवित्र सेवा में शामिल होने पर धन्यवाद प्रकट करते हुए इसकी तुलना अपने घर की सफाई से की। उन्होंने कहा कि जैसे हम अपने घरों को साफ-सुथरा रखते है, उसी तरह हमारा सबका कर्त्तव्य बनता है कि हम परमात्मा के घरों को भी इस कार सेवा के माध्यम से साफ रखें।

उन्होंने कहा कि राजनीतिक बंधनों से ऊपर उठकर हर कोई मानवता और आध्यात्मिक संस्थाओं की निस्वार्थ सेवा करके अपनी नैतिक जिम्मेदारी निभाए। उन्होंने कहा कि ऐसे पवित्र स्थान हम सबको अपने कर्तव्य पूरे उत्साह से निभाने के लिए ताकत और आशीर्वाद प्रदान करते है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि लोगों को अपनी सांस्कृतिक जड़ों को मजबूत करने के लिए अपने बच्चों को इस पवित्र सेवा में शामिल होने के लिए प्रेरित करना चाहिए।

इससे पहले प्रधान शीतल विज द्वारा विभिन्न गणमान्य का गर्मजोशी से स्वागत किया गया और श्री देवी तलाब मंदिर प्रबंधक कमेटी द्वारा इस पवित्र कार्य में बहुमूल्य योगदान देने वालों का सम्मान किया गया।

इस मौके पर मेयर विनीत धीर, सीनियर आप नेता नितिन कोहली, राजविंदर कौर थियाडा और दिनेश ढल्ल भी मौजूद थे।

Related posts

APJ स्कूल, होशियारपुर रोड में ‘अनुगूँज’ वार्षिक समारोह का भव्य एवं सफल आयोजन

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने लूटपाट की घटनाओं में शामिल 1 आरोपी को किया गिरफ्तार, 12 मोबाइल फोन बरामद

पंजाब में बेकाबू कानून-व्यवस्था पर इंजी.चंदन ने जताई चिंता, राष्ट्रपति शासन लागू करने की उठाई मांग