लोगों की रक्षा करने वाली पुलिस भी अब नहीं सुरक्षित, महिला कॉन्स्टेबल का छीना मंगलसूत्र

दोआबा न्यूज़लाईन

लुधियाना : शहर में रोजाना लूटपाट की वारदातें सामने आ रही है, जिससे लोगों में भी खौफ नजर आ रहा है। अब तो मानों जैसे पुलिस भी सुरक्षित नहीं है। ऐसा ही ताजा मामला लुधियाना में देखने को मिला, जहां लुटेरों ने पुलिस कॉन्स्टेबल को निशाना बनाया। लुटेरों ने पुलिस कांस्टेबल से मंगलसूत्र लूटा और वहां से फरार हो गए। अब इस घटना की लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस मामले में पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए 3 लुटेरों को काबू कर लिया है। वहीं पुलिस ने इस मामले को दर्ज कर लिया है और अगली कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

बताया जा रहा है कि महिला कांस्टेबल ड्यूटी से घर लौट रही थी। तभी पीछे से 2 बदमाशों ने उसके गले में पहने मंगलसूत्र छीनना शुरू कर दिया। इसके बाद संतुलन बिगड़ने पर महिला स्कूटी से नीचे गिर गई। जिसके बाद बदमाश उसका मंगलसूत्र छीनकर फरार हो गए। इस घटना के बाद महिला कॉन्स्टेबल ने थाना डिवीजन नंबर-8 में लिखित शिकायत दी।

जानकारी के अनुसार एसएचओ बलविंदर कौर ने वारदात की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस के पास वीडियो आते ही पुलिस ने 3 बदमाशों को काबू कर लिया है। जिनके पास से पुलिस ने चाकू सहित अन्य हथियार बरामद किए हैं।

Related posts

खेडां वतन पंजाब दियां-3 में हिस्सा लेने लुधियाना आए एथलीट की मौत, फोन पर बात करते हुए जमीन पर गिरे

Ludhiana: शिवसेना नेता के घर पर 3 बाइक सवार युवकों ने किया हमला, CCTV में कैद हमलावर

Ludhiana: शिव सेना नेता पर बीती रात जानलेवा हमला, 3 लोग गंभीर घायल