पंजाब में गैंगस्टर और पुलिस में मुठभेड़, SHO घायल

दोआबा न्यूज़ लाइन

खन्ना : लुधियाना से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पुलिस और गैंगस्टर के बीच मुठभेड़ देखने को मिली। इस दौरान सिटी थाना-2 के SHO तरविंदर बेदी भी घायल हुए। जानकारी के अनुसार कुख्यात गैंगस्टरों में शामिल गगनदीप सिंह उर्फ गैरी ललतों को किसी मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया था। पुलिस जांच के दौरान गैरी ने कबूला कि उसने भट्ठियां इलाके की रेलवे लाइन के पास एक पिस्तौल छिपा रखी थी।

इसके बाद पुलिस उसे हथियार बरामद करने के लिए वहां लेकर गई। लेकिन जब वे वहां पहुंचे तो गैरी ने अचानक पेड़ों के बीच से पिस्तौल निकालकर पुलिस पर फायरिंग कर दी। जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए आरोपी पर गोली चलाई। मुठभेड़ में गैरी की टांग पर गोली लगी। फिलहाल गैरी को सिविल अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। यह कार्रवाई CIA स्टाफ और सिटी थाना-2 की टीम ने मिलकर की।

पुलिस ने बताया कि गैरी उन आरोपियों में से एक था जो 15 जून को ग्रीनलैंड होटल के पास हुई गैंगवार की घटना में शामिल था। यह गैंगवार गैरी ललतों और सुखवीर भूची गैंग के बीच एक लड़की से दोस्ती को लेकर हुई थी। इस मामले में गैरी ललतों समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था।

Related posts

जालंधर में चोरों ने पान की दुकान को बनाया निशाना, 4 लाख रुपए का सामान ले हुए फरार

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने 20 ग्राम हेरोइन और लाखों की ड्रग मनी के साथ काबू किया 1 आरोपी

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस की नशे विरुद्ध बड़ी सफलता, 2 कुख्यात नशा तस्करों सहित 150 ग्राम गांजा बरामद