मरम्मत के चलते शहर के इन इलाकों में रहेगी बिजली बंद

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर /शहर)

जालंधर : रविवार को 11 के वी फीडरों की मरम्मत के चलते शहर के इन इलाकों में सुबह 9:00 बजे से लेकर 3 :00 तक बिजली बंद रहेगी। विजयनगर ,तेज मोहन नगर, दयाल नगर, बस्ती शेख , नारी निकेतन , अवतार नगर , रीजेंट पार्क होटल , लाजपत नगर , खालसा स्कूल , बस्ती शेख अड्डा , यूनिवर्सल स्पोर्ट्स और आसपास के क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी।

Related posts

मानव सहयोग स्कूल की छात्राओं का ज़ोनल वॉलीबॉल टूर्नामेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन

DC ने किया मल्टी-स्किल डेवलपमेंट सेंटर का दौरा

DAVIET के विद्यार्थियों का ₹7 लाख प्रति वर्ष के पैकेज पर हुआ चयन