चुनाव के दौरान जालंधर के नकोदर में चुनाव कर्मचारी की मौत, जिला चुनाव अधिकारी ने जताया दुख

चुनाव एक्स- ग्रेशिया सहित अन्य लाभ सम्बन्धित तुरंत कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए

दोआबा न्यूजलाईन (जालंधर /शहर )

जालंधर : ज़िला चुनाव अधिकारी डा. हिमांशु अग्रवाल ने नकोदर विधान सभा हलके में चुनाव ड्यूटी पर तैनात चुनाव कर्मचारी सुरिन्दर कुमार की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया। डा. अग्रवाल ने बताया कि श्री कुमार को ड्यूटी दौरान बेचैनी महसूस हुई थी और उनको तुरंत ड्यूटी से रिलीव कर दिया गया और वोटों के काम के लिए परिवर्तनी प्रबंध किए गए।

उधर, घर लौटते समय श्री कुमार की हालत बिगड़ गई और बाद में सिविल अस्पताल पहुँचने पर उनको मृतक बताया गया।

डा. अग्रवाल ने श्री कुमार के देहांत को , परिवार के लिए न पूरा होने वाला कमी बताते हुए पारिवारिक सदस्यों के साथ सांत्वना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि ज़िला प्रशासन इस मुश्किल घड़ी में परिवार के साथ खडा है।

डिप्टी कमिश्नर ने अधिकारियों को सम्बन्धित विभाग से अन्य लाभ के साथ-साथ श्री कुमार के परिवार को चुनाव एक्स- ग्रेशिया फंड जारी करने की प्रक्रिया तुरंत शुरू करने के निर्देश दिए।

Related posts

पंजाब सरकार का बड़ा कदम, परिवहन विभाग ने रद्द किए करीब 600 बसों के परमिट

DC की वातावरण संभाल के लिए नई पहल, पराली प्रबंधन के लिए जारी हेल्पलाइन नंबर

साईं दास स्कूल में बच्चों को बांटी गई वर्दियां, MLA अरोड़ा ने बढ़ाया बच्चों का हौसला