पंजाब की खाली पड़ी राजयसभा सीट पर चुनाव की तारीख का हुआ ऐलान, 6 अक्टूबर से नामांकन शुरू

दोआबा न्यूजलाइन

चंडीगढ़: पंजाब में फिर चुनावी बिगुल बज गया है। मिली जानकारी के अनुसार पंजाब की एक खाली राज्यसभा सीट पर उपचुनाव की तारीख तय हो गई है। इस संबंध में घोषणा पत्र जारी करते हुए चुनाव आयोग ने ऐलान किया है कि यह उपचुनाव 24 अक्टूबर 2025 को होगा और इसी दिन मतगणना कर परिणाम भी घोषित कर दिए जाएंगे। यह सीट आम आदमी पार्टी (AAP) के पूर्व राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा के लुधियाना से विधायक चुने जाने के बाद दिए इस्तीफे के बाद खाली हो गई थी। इस संबंध में निर्वाचन आयोग की तरफ से एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है।

बता दें कि पूर्व सांसद संजीव अरोड़ा ने 1 जुलाई 2025 को व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए अपना इस्तीफा राज्यसभा अध्यक्ष को सौंपा था, जिसे औपचारिक रूप से स्वीकार कर लिया गया। इसके साथ ही निर्वाचन आयोग ने प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए उपचुनाव का ऐलान कर दिया है।

चुनाव आयोग के अनुसार उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 6 अक्टूबर से शुरू होगी और उम्मीदवारों को निर्धारित तिथियों में अपना नामांकन पत्र दाखिल करना होगा। चुनाव की सभी प्रक्रियाएं एक ही दिन में पूरी की जाएंगी, जिसमें मतदान के तुरंत बाद मतगणना होगी और परिणाम भी उसी दिन घोषित कर दिए जाएंगे।

Related posts

PM मोदी ने छठ पूजा के संध्या अर्घ्य अनुष्ठान पर देशवासियों को दी शुभकामनाएं, X पर पोस्ट किया संदेश

एक साल पहले भाजपा में आए शिवम शर्मा ने अपने स्वार्थ के फिर बदली पार्टी – इंजी. चंदन रखेजा

राष्ट्रपति मुर्मू का हेलिकॉप्टर गड्ढे में फंसा, सबरीमाला मंदिर में दर्शन करने केरल पहुंची थीं प्रेजिडेंट